डीएनए हिंदी: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के सत्ता में आते ही गंभीर मानवीय संकट पैदा हो गया है. तालिबानी शासन में लोग भूख और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सेवाओं के लिए तरस रहे हैं. ऐसे में भारत (India) ने अफगानिस्तान को मानवीय सहायता (Aumanitarian Assistance) के लिए प्रतिबंधों से छूट देने से संबंधित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति (TS Tirumurti) ने बुधवार को कहा कि भारत ने अफगानिस्तान को मानवीय सहायता के लिए प्रतिबंधों से छूट देने के प्रस्ताव का समर्थन किया है, जहां आधी आबादी खाद्या सुरक्षा संकट का सामना कर रही है.

संयुक्त राष्ट्र में टीएस तिरुमूर्ति ने कहा, 'अफगानिस्तान में मानवीय स्थिति गंभीर है. ऐसी कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं जो बताती हैं कि आधी से अधिक आबादी संकट या गंभीर खाद्य असुरक्षा का सामना कर रही है. स्थितियां आपातकालीन है इसके लिए तत्काल मानवीय मदद की जरूरत है. देश का अधिकांश हिस्सा गरीबी रेखा से नीचे रह रहा है.'

Pakistan Hindu Mandir: कराची के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, नष्ट की गईं मूर्तियां

अफगानिस्तान की मदद करे दुनिया

भारत ने कहा, 'बीते दो दशकों में हमने अफगानिस्तान के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. हमने अभी तक टीकों की हाफ मिलियन डोज और 1.6 मीट्रिक टन दवाइयां भेजी हैं. हम और दवाइयां और खाद्यान्न (Good Grains) भेजेंगे.' भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की अपील का समर्थन किया है कि अफगानिस्तान के लिए मानवीय सहायता तक पहुंच प्रत्यक्ष और बिना किसी बाधा के होनी चाहिए.

भारत ने और क्या कहा?

टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि अफगानिस्तान के लिए मानवीय सहायता तटस्थता, निष्पक्षता और स्वतंत्रता के सिद्धांतों पर आधारित होनी चाहिए. साथ ही सहायता का वितरण जातीयता, धर्म या राजनीतिक विश्वास को दरकिनार कर गैर-भेदभावपूर्ण होना चाहिए. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से, सहायता सबसे पहले सबसे कमजोर लोगों तक सहायता पहुंचनी चाहिए, जिनमें महिलाएं, बच्चे और अल्पसंख्यक शामिल. सुरक्षा परिषद को सहायता के वितरण पर भी समान रूप से अपनी निगरानी रखनी चाहिए और साथ ही धन के किसी भी संभावित दुरुपयोग से बचना चाहिए क्योंकि इसका प्रभाव प्रतिकूल हो सकता है.

(PTI इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें-
Omicron के बढ़ रहे दुनियाभर में केस, Bill Gates ने क्यों दी गंभीर चेतावनी?
तालिबान ने दी पाकिस्तान को युद्ध की धमकी, सीमा विवाद पर फंसा पेंच

Url Title
Urgent humanitarian assistance required to meet basic food needs of Afghan people India at UNSC
Short Title
UNSC में Afghanistan संकट पर क्या बोला भारत? जानें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Afghanistan Crisis (File Photo)
Caption

Afghanistan Crisis (File Photo)

Date updated
Date published