डीएनए हिंदीः रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच अमेरिकी के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस पर नए प्रतिबंधों को ऐलान किया है. अमेरिका ने वाणिज्यिक इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर से लेकर सेमीकंडक्टर और विमान के पुर्जों तक रूस की पहुंच को रोकने के लिए नए प्रतिबंध लगाए हैं. इस बैन का प्रमुख कारण डॉलर, यूरो, पाउंड और येन में व्यापार करने की रूस की क्षमता को सीमित करना है. इससे पहले अमेरिका रूस के पांच बड़े बैंकों पर भी बैन लगा चुका है. रूस का सर्बैंक अब अमेरिकी बैंकों की सहायता से पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएगा.

इससे पहले, बाइडन ने यूक्रेन पर रूस के ‘‘बिना किसी उकसावे और अनुचित’’ हमले के लिए एकजुट प्रतिक्रिया पर चर्चा करने के लिए जी-7 देशों के नेताओं के साथ डिजिटल बैठक की. उन्होंने कहा, "मैंने यूक्रेन पर राष्ट्रपति पुतिन के अनुचित हमले पर चर्चा करने के लिए अपने जी-7 समकक्षों के साथ आज सुबह बैठक की. हमने रूस को जवाबदेह ठहराने के लिए विनाशकारी प्रतिबंध लगाने और अन्य आर्थिक कदम उठाने पर सहमति जताई. हम यूक्रेन के बहादुर लोगों के साथ खड़े हैं."

यह भी पढ़ेंः 28 साल पहले Ukraine था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी परमाणु शक्ति, इस वजह से छोड़े हथियार; अब हो रहा पछतावा

वहीं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा कि यूक्रेन में एक सैन्य अभियान शुरू करने का उनका कदम पड़ोसी देश से उत्पन्न खतरों के जवाब में उठाया गया है. पुतिन ने अन्य देशों को भी चेतावनी दी कि यदि उन्होंने रूसी सैन्य अभियान में हस्तक्षेप करने का प्रयास किया तो वे ‘‘ऐसे परिणाम देखेंगे जो उन्होंने कभी नहीं देखे होंगे.’’

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)

Url Title
Ukraine Russia War: America imposed ban on Russia, now dollar, euro and pound will not be able to trade
Short Title
रूस अब डॉलर, यूरो और पाउंड का नहीं कर सकेगा कारोबार, अमेरिका ने लगाया बैन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UKRAINE CRISIS
Date updated
Date published
Home Title

Ukraine Russia War: रूस अब डॉलर, यूरो और पाउंड का नहीं कर सकेगा कारोबार, अमेरिका ने लगाया बैन