डीएनए हिंदीः यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग (Russia Ukraine War) का कोई नतीजा नहीं निकला है. अब नाटो (NATO) को लेकर यूक्रेन की नाराजगी बढ़ती जा रही है. राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने नाटो से दो टूक लहजे में सवाल किया है कि वह साफ बताए कि यूक्रेन को अपने अलायंस में जगह देंगे या नहीं? जेलेंस्की ने यूक्रेनी सार्वजनिक प्रसारक सस्पिलने के साथ एक इंटरव्यू के दौरान सवाल किया नाटो को अब साफ कहना चाहिए कि वे हमें स्वीकार कर रहे हैं, या खुले तौर पर कहें कि वे हमें स्वीकार नहीं कर रहे हैं, सच तो यह है कि वे रूस डरते हैं.
यह भी पढ़ेंः युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelensky सिर्फ हरी टी-शर्ट ही क्यों पहन रहे?
जेलेंस्की ने यह भी कहा कि फिर तो हमें शांत होने और यह कहने की जरूरत है कि नाटो के सदस्य देश हमें नाटो में रहने के बिना भी सुरक्षा गारंटी प्रदान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि समझौता वहीं होता है, जहां युद्ध का अंत होता है. जेलेंस्की ने रविवार को कहा था कि अगर उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्ता विफल रहती है, तो तीसरा विश्व युद्ध तय है.
NATO should either say now that they are accepting us, or openly say they are not accepting us because they are afraid of Russia – which is true, Ukraine President Vladimir Zelensky said in an interview to Suspilne, a Ukrainian public broadcaster: The Kyiv Independent
— ANI (@ANI) March 21, 2022
(File pic) pic.twitter.com/EUuTRYgqJr
यह भी पढ़ेंः Russia-Ukraine War: रूस की दो टूक, शांति वार्ता के दौरान भी हमारे हमले रहेंगे जारी
जेलेंस्की ने फिर जारी किया वीडियो संदेश
जेलेंस्की ने एक बार फिर वीडियो संदेश जारी किया है. इस संदेश में उन्होंने बताया कि रूसी सेना ने एक कला विद्यालय पर बमबारी की है. अधिकारियों के मुताबिक इस स्थान पर करीब 400 लोगों ने शरण ले रखी थी. जेलेंस्की ने कहा, ‘वहां मौजूद लोग मलबे में दब गए हैं.
- Log in to post comments
Russia-Ukraine War: जेलेंस्की का NATO पर तंज, बोले- हमें स्वीकार करो या मानो कि रूस से डरते हो