UK Leeds Riots: ब्रिटेन के लीड्स शहर में दंगा छिड़ गया है. दंगाइयों ने बसों-कारों में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी. पुलिसकर्मियों के साथ भी जमकर मारपीट करने के बाद उनके वाहनों को भी तोड़फोड़कर पलट दिया गया. वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस ने पूरे बवाल को 'बेहद गंभीर' मामला घोषित करते हुए हिंसा का एपिसेंटर बने हारेहिल्स एरिया में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया है. सभी लोगों को घरों के अंदर ही रहने के लिए कहा गया है.
बच्चों को जबरन कब्जे में लेने पर भड़के लोग
The Gurdian के मुताबिक, लीड्स में हिंसा उस समय शुरू हुई, जब हारेहिल्स इलाके की लक्जर स्ट्रीट पर रहने वाले पूर्वी यूरोपियन मूल के एक परिवार के चार बच्चों के खराब पालन-पोषण का आरोप लगाते हुए उन्हें सोशल सर्विसेज टीम जबरन अपने साथ ले गई. इसके खिलाफ विरोध करने सड़क पर उतरी भीड़ पुलिस के रोकने पर भड़क गई और हिंसा शुरू कर दी. बसों को आग लगा दी गई. कई कारों में भी आग लगाई गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भीड़ को रोकने की कोशिश कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ भी जमकर मारपीट की गई और उनकी कारों में तोड़फोड़ कर उन्हें पलट दिया गया. पुलिस पर पथराव भी किया गया है.
Locals continue to riot in Leeds, now creating bonfires in the streets.
— Turning Point UK 🇬🇧 (@TPointUK) July 18, 2024
You can guarantee if this was a white British community, the riot police would have gone in.
The police are so scared of being labelled racist they are literally willing to let the country burn. pic.twitter.com/T0ZcCEURXm
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं हिंसा के वीडियो
लीड्स हिंसा (Leeds Unrest) के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिनमें सड़कों पर भारी संख्या में लोग मौजूद दिख रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ में शामिल लोग पुलिस कार पर अटैक कर रहे हैं. उन्हें पलटने से पहले उनकी खिड़कियां तोड़ रहे हैं. एक व्यक्ति बस में आग लगाता हुआ दिख रहा है, जबकि दूसरे उस पर मलबा फेंक रहे हैं.
The UK has fallen.
— Dan Wootton (@danwootton) July 18, 2024
There are now race riots on the streets of Leeds - and no leading politician is prepared to speak up about it (Farage and Reform UK aside).
Leaders turn a blind eye to Islamist takeovers of London.
THIS CANNOT GO ON. WE ARE LOSING OUR COUNTRY! pic.twitter.com/B7ux2TNRNo
पुलिस ने सुरक्षित जगह पहुंचाए सर्विसेज टीम के मेंबर और बच्चे
ब्रिटेन के स्काई न्यूज ने वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस के हवाले से बताया कि हिंसा भड़कने के बाद पुलिसकर्मियों ने सोशल सर्विसेज टीम के मेंबर्स और उनके साथ लाए गए बच्चों को रेस्क्यू किया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है. पुलिस ने बताया है कि हिंसा अलग-अलग पॉकेट्स में फैली है. हालात से निपटने की कोशिश की जा रही है. हालात संभालने के लिए हिंसाग्रस्त इलाकों में ज्यादा अफसर तैनात किए गए हैं. इलाके में हेलिकॉप्टर से गश्त लगाई जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बस-कारें जलाई, पुलिसकर्मी पीटे, ब्रिटेन के लीडस् में दंंगा, पढ़ें पूरी बात