डीएनए हिंदी : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अब वर्किंग वीक और वीकेंड को लेकर नए नियम बनाए गए हैं. ये नियम नए साल यानी 1 जनवरी से लागू किए जाएंगे. यूएई ने अब अपने ऑफिशियल वर्किंग वीक को साढ़े चार दिन का कर दिया है. अब वहां वीकेंड की शुरुआत शुक्रवार दोपहर से ही हो जाएगी. साढ़े चार दिन का वर्किंग वीक होने के बाद यूएई दुनिया का ऐसा पहला देश बन जाएगा जहां एक सप्ताह में पांच दिन से कम वर्किंग डेज होंगे. यूएई ने काम और व्यक्तिगत जीवन में बेहतरी लाने के मकसद से ये कदम उठाया है. 

क्या है UAE का नया नेशनल वर्किंग वीक

यूएई सरकार के इस नेशनल वर्किंग वीक सिस्टम की समय सारिणी के अनुसार सोमवार से गुरुवार तक काम का समय सुबह सात बजकर 30 मिनट से दोपहर तीन बजकर 30 मिनट तक होगा जबकि शुक्रवार को सुबह सात बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजे तक काम होगा. इसके बाद से वीकेंड की शुरुआत मानी जाएगी. इसी के साथ मस्जिदों में शुक्रवार शाम की नमाज का समय 1:15 बजे के बाद से तय किया गया है. नए नियम के अनुसार शनिवार और रविवार को पूरे दिन का अवकाश रहेगा.

2006 तक गुरुवार-शुक्रवार होता था वीकेंड

माना जा रहा है कि सरकार ने वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ाने के मद्देनजर कार्य समयसारिणी को अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य यूरोपीय देशों की तर्ज पर तय किया है. साल 2006 तक यूएई में गुरुवार और शुक्रवार को वीकेंड मनाया जाता था. इसके बाद से प्राइवेट सेक्टर की तर्ज पर यहां शुक्रवार और शनिवार को वीकेंड मनाया जाने लगा.

सोशल मीडिया पर फैसले का स्वागत

ज्यादातर गल्फ देशों में अब भी शुक्रवार और शनिवार को ही वीकेंड रखा जाता है. इस नए नेशनल वर्किंग वीक के साथ यूएई ने एक नई शुरुआत की है. ये शुरुआत यूएई के लिए गैर अरब मुल्कों के साथ कदम मिलाकर आगे बढ़ने में अहम साबित हो सकती है. यूएई में किए गए इस नए फैसले का सोशल मीडिया पर खूब स्वागत किया जा रहा है. 
 

Url Title
UAE reduces working days to improve work life balance
Short Title
यूएई में अब लंबा होगा वीकेंड, कम होंगे काम के घंटे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Long weekend UAE
Caption

Long weekend UAE

Date updated
Date published