डीएनए हिंदी: बहुत से भारतीयों का सपना दुबई में जाकर नौकरी करने का होता है. ऐसे लोगों के लिए अच्छी खबर है. यूएई ने अपने देश में नौकरी करने के अवसर देने की दिशा में बड़े स्तर पर वीजा सुधार किए हैं. 10 साल के लिए जारी होने वाले एंट्री वीजा के लिए किसी स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होगी. साथ ही, वीजा के नियमों को भी आसान बनाया गया है.  

10 तरह के एंट्री वीजा जारी किए जाएंगे 
UAE ने देश में एंट्री और निवास के लिए नई योजना पेश की है. इसके तहत, 10 तरह के एंट्री वीजा का प्रावधान है और यह बहुत आसानी से उपलब्ध कराया जाएगा. यूएई प्रशासन की ओर से इस दिशा में आधिकारिक बयान जारी किया गया है. 

नए वीजा प्रावधान में ये सुविधा
इसके तहत, नए वीजा के लिए किसी भी होस्ट या प्रायोजक की जरूरत नहीं होगी. इसके साथ ही इनके एंट्री पर कोई लिमिट नहीं होगी. विजिटर के तौर पर अब देश में 60 दिन रुका जा सकता है. पहले यह सिर्फ 30 दिन था. नए नियमों के मुताबिक गोल्डन रेजिडेंस धारक अपने पति-पत्नी, बच्चों समेत परिवार के अन्य सदस्यों को स्पॉन्सर कर सकते हैं. नए नियमों के तहत घरेलू कामगारों को भी होस्ट करने की छूट दी गई है.

नए वीजा प्रावधानों में कुछ और भी छूट 

  • माता-पिता अपने पुरुष बच्चों को 25 साल की उम्र तक स्पॉन्सर कर सकते हैं. पहले यह सीमा 18 साल थी. 
  • प्रोफेशनल कामगारों के पास वीजा के लिए एक वैध रोजगार कॉन्ट्रैक्ट होना जरूरी है. 
  • एजुकेशन कम से स्नातक होनी चाहिए और मासिक सैलरी 8,100 डॉलर से कम नहीं हो. 
  • संस्कृति, कला, खेल, डिजिटल टेक्नोलॉजी, आविष्कार के क्षेत्रों वाले लोगों को भी आसानी से वीजा मिल सकेगा.
  • इसके लिए नौकरी, सैलरी या क्वालीफिकेशन की जरूरत नहीं होगी लेकिन सरकारी सिफारिश चाहिए.

पढ़ें: Sri Lanka Crisis: गोटाबाया राजपक्षे ने नई कैबिनेट का किया गठन, परिवार के कई सदस्य बाहर

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
UAE NEW VISA RULES KNOW EVERYTHING ABOUT IT WHAT NEW CHANGES MADE
Short Title
UAE NEW VISA RULES: दुबई में बसने का है सपना तो आपके लिए काम की सारी जानकारी है
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक चित्र
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

UAE NEW VISA RULES: दुबई में बसने का है सपना तो आपके लिए काम की सारी जानकारी है यहां