डीएनए हिंदी: पाकिस्तान मूल की दो स्पैनिश बहनों की कथित रूप से झूठी शान के नाम पर हत्या का मामला सामने आया है. यह घटना 20 मई की है. पाकिस्तान में गुजरात जिले के नाथिया गांव में हुई इस ऑनर किलिंग के बाद छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में सामने आया है कि अपने पतियों को स्पेन ले जाने से इनकार करने पर 24 वर्षीय अरुज अब्बास और 21 वर्षीय अनीसा अब्बास को बुरी तरह प्रताड़ित करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
जबरन की गई थी शादी, बहनें चाहती थीं तलाक
घटना के दो दिन बाद पुलिस ने 22 मई को परिवार के 6 लोगों को गिरफ्त में ले लिया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों बहनें अपनी शादी से खुश नहीं थीं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिरासत में लिए गए लोगों में दोनों बहनों का भाई औऱ मामा भी शामिल हैं. उन्होंने ही बहनों की हत्या की है, क्योंकि बहनों ने इस जबरन शादी को मानने से इनकार कर दिया था. पुलिस ने बताया कि दोनों बहनें अपने पाकिस्तानी पतियों से अलग होना चाहती थीं जो उनके रिश्ते में भाई भी लगते हैं. उन्होंने बताया कि दोनों लड़कियों को जबरन स्पेन से गुजरात बुलाया गया और शुक्रवार रात को उनका गला दबाकर और गोली मारकर हत्या कर दी गई.
यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine First War Crime: 21 साल के रूसी सैनिक को उम्रकैद, नागरिक हत्या का दोषी करार
दोनों बहनों के पास थी स्पेन की नागरिकता
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों बहनों के पास स्पेन की नागरिकता थी और 19 मई को वे अपनी मां अजरा बीबी के साथ स्पेन से पाकिस्तान आई थीं. दोनों बहनों की शादी एक साल पहले हुई थी और वे अब अपने-अपने पति से तलाक चाहती थीं. उन्होंने बताया कि दोनों स्पेन में किसी और से शादी करना चाहती थीं और धोखे से उन्हें उनकी मां के साथ घर बुलाया गया. जब दोनों बहनों ने उनके पतियों को स्पेन ले जाने के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया और तलाक की मांग की, तब बहस हुई और उसके बाद दोनों बहनों की हत्या कर दी गई.
यह भी पढ़ें: फिल्मी स्टंट ने पहुंचाया जेल, जब्त हुईं दो फॉर्च्यूनर और एक बाइक
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Honour Killing: दो पाकिस्तानी बहनों की गोली मारकर हत्या, पतियों को स्पेन ले जाने से किया था इनकार