डीएनए हिंदी: 25 अप्रेल का दिन ट्विटर कर्मियों के लिए बेहद इमोशनल रहा. एलन मस्क के मालिक बनते ही ट्विटर के वकील विजया गद्दे ने पॉलिसी और लीगल टीम के साथ एक वर्चुअल मीटिंग बुलवाई. यह मीटिंग इसलिए बुलवाई गई थी ताकि ओनरशिप में हुए बदलाव को समझा जा सके और इस दिशा में देखा जाए कि यह बदलाव उन पर क्या असर करने वाला है.
कंपनी किस तरह बदल सकती है इस बारे में बात करते हुए गद्दे इमोशनल हो गईं और रो पड़ीं. वह बता रही थीं कि नई मैनेजमेंट किस तरह के बदलाव कर सकती है. ऐसे ही बोलते-बोलते वह इमोशनल हो गईं और उनकी आंखें भर आईं. ट्विटर के स्पोर्स पर्सन ने भी इस बात की पुष्टि की है कि अपनी टीम से बात करते हुए वह इमोशनल हो गई थीं.
यह भी पढ़ें: Elon Musk का हुआ Twitter, लौटेंगे Donald Trump समेत बैन हुए कई यूजर्स?
मीटिंग में मौजूद मेंबर्स ने बताया कि विजया बता रही थीं कि वह अपनी टीम को लेकर कितना गर्व महसूस करती हैं. उन्होंने अपनी टीम का उत्साह बढ़ाया और अच्छा काम करते रहने को कहा. गद्दे साल 2011 से ट्विटर से जुड़ी हुई थीं. वह ट्विटर के कानूनी मामले देखा करती थीं. गद्दे ने ट्विटर और मस्क की डील फाइनल करवाने में लीड रोल निभाया है.
यह भी पढ़ें: Elon Musk ने Twitter को किया अपने नाम, 44 अरब डॉलर में हुई डील
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Twitter की जिस वकील ने करवाई डील, मस्क के मालिक बनते ही बहाए आंसू