डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पोर्टल ट्विटर ने गुरुवार यानि 2 दिसंबर को बड़ा कदम उठाते हुए छह देशों में लगभग 3500 अकाउंट्स बंद कर दिए हैं जिसे लेकर जबरदस्त चर्चाएं हो रही हैं. इस मामले को लेकर ट्विटर ने एक बयान जारी कर बताया गया है कि बंद किए गए अकाउंट्स का कनेक्शन राजनीतिक मामले से है. बंद हुए अकाउंट्स में से ज्यादातर चीन के हैं जिन्हें झिंजियांग में उइगर आबादी के इलाज से संबंधित चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नरेटिव को बढ़ाने को लेकर हटाया गया है. इसके अलावा ये भी बताया गया है कि ट्विटर 2048 अकाउंट्स का रिप्रेजेंटेटिव सैंपल जारी कर रहा है.
ट्विटर ने जारी किया स्टेटमेंट
ट्विटर ने अपने स्टेटमेंट में आगे कहा- 'हमारे पोर्टल से झिंजियांग क्षेत्रीय सरकार की ओर से समर्थित एक निजी कंपनी 'चांगयु कल्चर' से जुड़े 112 खातों के पूरे नेटवर्क को भी हटा दिया गया है. ट्विटर की तरफ से 3 साल पहले राज्य समर्थित सूचना संचालन से संबंधित डेटा का एक पब्लिक आर्काइव पहली बार प्रकाशित किया गया था. सोशल मीडिया कंपनी ने अपने बयान में कहा था- 'राज्य से जुड़े सूचना संचालन के आर्काइव में 3,465 अकाउंट्स शुरू कर रहे हैं. जो 6 देशों यानी- मेक्सिको, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना, रूस, तंजानिया, युगांडा और वेनेजुएला के लिए होंगे'.
बदली जा रही हैं पॉलिसी!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब से ट्विटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल जुड़े तब से नई पॉलिसीज लाने की तैयारियां चल रही हैं. पहले 1 दिसंबर को ट्विटर ने निजी सूचना सुरक्षा नीति की पॉलिसी को अपडेट कर दिया था. इसके बाद 2 दिसंबर को कई लोगों ने फॉलोवर्स की संख्या घटने और ब्लू टिक वापस लिए जाने की शिकायत शुरू कर दी. हालांकि, अभी तक लोगों ने शिकायतों पर कोई ठोस जवाब सामने नहीं आया है.
- Log in to post comments

ट्विटर