डीएनए हिंदीः अमेरिका के मॉन्टेरी काउंटी (Monterey County) से हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने हर किसी को अचरज में ड़ाल दिया है. यहां एक महिला जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं. नैटिविडैड मेडिकल सेंटर में फातिमा मैड्रिगल (Fatima Madrigal) और उनके पति रॉबर्ट (Robert Trujillo) ने हाल ही में अपने जुड़वा बच्चों का स्वागत किया है. इसमें अलग बात यह रही वो जुड़वा बच्चे अलग-अलग साल में जन्में. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसे मुमकिन है?
दरअसल फातिमा ने 31 दिसंबर की रात 11:45 पर अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. इस बच्चे का वजन 3 किलोग्राम के आसपास था. वहीं उनकी बेटी 12 बजकर 1 मिनट के आसपास पैदा हुई. उस वक्त बच्ची का वजन भी 3 किलोग्राम के करीब ही था. इस तरह बेटी 15 मिनट बाद 1 जनवरी 2022 को पैदा हुई थी. वहीं यह बात सामने आने के बाद हर कोई इस सोच में पड़ गया कि कैसे महज 15 मिनट की देरी के कारण ट्विंस बच्चे अलग-अलग साल में पैदा हुए?
डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फातिमा ने बताया कि वो भी यह जानकर हैरान हैं. उनके बच्चे ट्विंस भाई-बहन होने के बावजूद भी अलग-अलग बर्थडे मनाएंगे. वहीं अस्पताल में महिला की डिलीवरी करवाने वाली डॉक्टर एना एब्रिल ने कहा, जुड़वा बच्चों की यह डिलिवरी उनके करियर की सबसे यादगार डिलीवरी होगी. डॉक्टर ने कहा, 'ये मेरा सौभाग्य है कि मेरे हाथों जुड़वा बच्चे 2021 और 2022 में पैदा हुए हैं.'
- Log in to post comments