डीएनए हिंदी: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान सियासी तौर पर बुरी तरह घिर गए हैं. उन पर गिरफ्तारी की तलवार मंडरा रही है. इमरान खान पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहने के दौरान विदेशी राजनेताओं से मिले सरकारी उपहारों को बेचने का आरोप है. लाहौर हाईकोर्ट ने उन्हें कई बार समन भेजा, लेकिन वे कोर्ट के सामने पेश नहीं हुए हैं. अदालत ने तोशखाना मामले में उनके लिए गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. उनके समर्थकों के हंगामे की वजह से अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

जब इस्लामाबाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने लाहौर पहुंची तो इमरान खान ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने समर्थकों को आगे भेज दिया. इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लाहौर में उनके आवास जमान पार्क के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें- GPT-4 पर फूटा Elon Musk का गुस्सा, बोले- अब हमारे पास करने के लिए क्या बचा...

क्या हैं इमरान खान के पास विकल्प?

इमरान खान के समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. पुलिस ने जब समर्थकों पर आंसू गैस के गोले दागे तो भीड़ ने भी पथराव कर जवाबी हमला किया. इमरान खान के पास अब कोई कानूनी विकल्प नहीं बचा है. उन्हें गिरफ्तार होना ही पड़ेगा. बस वह हंगामे कराकर अपनी गिरफ्तारी कुछ दिनों तक टाल सकते हैं.

क्यों पुलिस इमरान खान को नहीं कर पा रही गिरफ्तार?

पाकिस्तान के पूर्व पीएम गैस मास्क में अपने समर्थकों के साथ बातचीत कर रहे थे, जब सुरक्षा बल उनके घर के आसपास से हट गए थे. पीटीआई कार्यकर्ताओं ने उनके आवास के बाहर जश्न मनाया क्योंकि पुलिस पीछे हट गई थी. पुलिस के मुताबिक पाकिस्तान सुपर लीग क्रिकेट मैचों के मद्देनजर कोर्ट के आदेश का पालन पुलिस नहीं कर पा रही है.

इसे भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के भव्य राम मंदिर में इस दिन विराजमान होंगे प्रभु श्रीराम, हो गया तारीख का ऐलान

समर्थकों के पीछे छिप रहे हैं इमरान खान

यह पूरा मामला भ्रष्टाचार का है. पीएम बनते ही इमरान खान न्यू पाकिस्तान का नारा भूल गए. इमरान खान तोहफे खरीदने के लिए निशाने पर रहे हैं. उन्हें गिफ्ट में एक महंगी ग्रेफ कलाई घड़ी भी मिली थी, उन्हें कई महंगे गिफ्ट्स मिले थे. तोशखाना में गिफ्ट जमा करने की जगह इमरान खान ने उन तोहफों को बेच दिया. जब कोर्ट में केस पहुंचा और इमरान खान को वारंट जारी हुआ तो वह अपने समर्थकों की आड़ में छिप गए. 

क्यों चुनाव कराने की जल्दबाजी में हैं इमरान खान?

सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने रियाद की अपनी यात्रा के दौरान इमरान खान को सोने से बनी और हीरे से जड़ित 16 करोड़ रुपये की कीमती घड़ी उपहार में दी थी. इमरान खान को बीते साल अप्रैल में अविश्वास मत हारने के बाद सत्ता से बेदखल कर दिया गया था. अपनी सत्ता से बेदखल होने के बाद से, इमरान खान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार को हटाने के लिए जल्दी चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Toshakhana gifts case Political Uproar in Pakistan over what next for ex PM PTI Imran Khan key pointers
Short Title
तोशाखाना केस पर पाकिस्तान में सियासी बवाल, लटक रही गिरफ्तारी की तलवार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो क्रेडिट- ImranKhanOfficial/Facebook)
Caption

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो क्रेडिट- ImranKhanOfficial/Facebook)

Date updated
Date published
Home Title

तोशाखाना केस पर पाकिस्तान में सियासी बवाल, इमरान खान होंगे गिरफ्तार, अब क्या है PTI के पास विकल्प?