डीएनए हिंदी:  टाइम्स स्क्वायर बिल्डिंग अमेरिका की ऐतिहासिक इमारत है. इस इमारत पर एक बार फिर एक इतिहास लिखा गया. देश में पहली बार मुसलमानों ने इस विश्‍व प्रसिद्ध इमारत पर नमाज पढ़ी (Ramadan Prayer at Times Square). शनिवार को हज़ारों मुस्लिम टाइम्स स्क्वायर(Times Square) पर इकट्ठा हुए और रमज़ान के महीने की पहली नमाज़ अदा की. हालांकि, इसके बाद देश-व्यापी बहस छिड़ गई है. लोग सोशल मीडिया पर लगातार सवाल कर रहे हैं कि इस तरह नमाज़ पढ़ना सही है या नहीं. 


टाइम्स स्क्वायर है न्यूयॉर्क का सबसे बिजी इलाक़ा 
अगर आप 'डेविल्स वियर प्राडा' जैसी हॉलीवुड फिल्मों के शौक़ीन हैं तो टाइम्स स्क्वायर(Times Square) इलाक़ा आपने कई बार उन फिल्मों में देखा होगा. यह न्यूयॉर्क( New York) का व्यस्ततम इलाक़ा है. यहां लगातार ऑफिस आने-जाने वालों के साथ-साथ पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. आंकड़ों के मुताबिक़ हर साल यहां पांच करोड़ से अधिक टूरिस्ट की आमद होती है. यही वजह है कि यहां इस तरह नमाज़ पढ़े जाने पर सवाल किया जा  रहा है.

Delhi Police ने एक शख्स को मारी गोली, Court ने दिया 3 पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश


इस्लाम के बारे में बनी ग़लत धारणाओं को दूर करना था उद्देश्य 
टाइम्स स्क्वायर(Times Square) पर सामूहिक नमाज आयोजित करवाने वाले लोगों का कहना है कि शहर भर के मुस्लिमों की इच्छा थी कि दुनिया भर में मशहूर इस जगह   सामूहिक नमाज अता की जाए और रमजान के महीने की शुरुआत को मनाया जाए. आयोजकों का कहना था कि इस्लाम को लेकर लोगों के मन में कई ग़लतफहमियां हैं. इस सामूहिक नमाज़ का इकलौता उद्देश्य लोगों को उस ग़लतफहमी से दूर करना और इस्लाम के शान्तिपूर्ण होने के मत को बल देना था. 

एक आयोजक के अनुसार, ‘इस्‍लाम शांतिपूर्ण धर्म है फिर भी इस्‍लाम को लेकर पूरी दुनिया में कई तरह की ग़लतफहमियां हैं. हर संस्कृति, धर्म में गलत सोच वाले  होते हैं पर वे मुट्ठी भर लोग उस धर्म के अधिकतर मतावलम्बी का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. 

चांद दिखने से शुरू हुआ रमजान 
गौरतलब है कि शनिवार को चांद दिखते ही लगभग दुनिया भर में रमजान(Ramadan) के पवित्र महीने की शुरुआत हो गई है. लगभग तीस दिनों का यह महीना ईद के साथ ख़त्म होता है. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
With thousands of Muslims offering namaz at times square the world has divided views
Short Title
अमेरिका में पहली बार Times Square पर पढ़ी गई नमाज़, दुनिया भर में बहस छिड़ी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
टाइम्स स्क़्वायर पर नमाज़
Date updated
Date published