Pakistan News: पाकिस्तान के लिए अब अपना पाला हुआ आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (Tehreek-i-Taliban Pakistan) ही भष्मासुर की तरह उसे निगलने लगा है. TTP आतंकियों ने एक बार फिरपाकिस्तान सेना के ऊपर हमला किया है. खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के साउथ वजीरिस्तान जिले के मकीन में यह हमला एक सुरक्षा चौकी पर किया गया है, जिसमें पाकिस्तानी सेना की मिलिट्री मीडिया विंग ने शनिवार देर रात 16 पाकिस्तानी सैनिक मारे जाने की पुष्टि की है. हालांकि असली आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा बताया जा रहा है.
जवाबी हमले में 8 आतंकी भी मारे गए
खैबर पख्तूनख्वाह के साउथ वजीरिस्तान जिले के मकीन एरिया में मौजूद सुरक्षा चौकी पर TTP आतंकियों ने हमला किया. DAWN ने पाकिस्तानी सेना की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) विंग के हवाले से शनिवार देर रात बताया कि यह हमला शुक्रवार रात को किया गया था. ISPR ने कहा, ख्वारिज के एक ग्रुप ने मकीन के जनरल एरिया में लगी सुरक्षा बलों की पुलिस चौकी पर हमला किया है. इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है और 8 आतंकी ढेर कर दिए गए हैं. हालांकि इस हमले में पाकिस्तानी सेना को भी अपने 16 सैनिकों की जान गंवानी पड़ी है. इलाके में सेनिटाइजेशन ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.
TTP ने 2022 में तोड़ा था पाकिस्तान सेना से सीजफायर
पाकिस्तान ने आतंकी संगठन TTP पर बैन लगा रखा है. इसके चलते 2022 में टीटीपी ने पाकिस्तान सेना के साथ किया सीजफायर तोड़ दिया है. इसके बाद पाकिस्तानी सेना पर टीटीपी के हमले लगातार बढ़े हैं. ये हमले खासतौर पर बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वाह में बेहद तेज हुए हैं. पाकिस्तानी के गृह मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 10 महीन के दौरान हुई 1566 आतंकी घटनाओं में से 948 अकेले खैबर पख्तूनख्वाह में हुई हैं. इन 1566 घटनाओं में कुल 924 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं, जिनमें से 583 अकेले खैबर पख्तूनख्वाह में मारे गए हैं.
खैबर में घुसपैठ रोकते समय मारा गया पाकिस्तान सैनिक
ISPR ने यह भी बताया कि पाकिस्तानी सेना का एक सैनिक पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर मारा गया है. यह सैनिक उस समय मारा गया, जब खैबर पख्तूनख्वाह के खैबर जिले में चार आतंकी अफगानिस्तान की तरफ से पाकिस्तान में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान हुई फायरिंग में एक पाकिस्तानी सैनिक मारा गया, जबकि चारों आतंकी भी ढेर हो गए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
खैबर पख्तूनख्वाह में पाकिस्तानी सेना पर फिर हमला, TTP ने ढेर किए 16 सैनिक