डीएनए हिंदीः एक तरफ रूस 2 महिने से भी अधिक समय से यूक्रेन (Ukraine)  में बमबारी कर रहा है. दूसरी ओर रूस के बड़े-बड़े बिजनसमैन (Businessman) और उनके परिवार वालों की मौत हो रही है. गौर करने वाली बात ये है कि जिनकी मौत हो रही है वो या तो पुतिन (Putin) के इनर सर्किल का हिस्सा थे या हैं. इन मौतों को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. एजेंसियों को शक है कि ये मौत हत्या हैं जिन्हें आत्महत्या दिखाने की कोशिश की जा रही है. सच तक पहुंचने के लिए जांच एजेंसियां मौत की इन गुत्थियों को सुलझाने में लगी हुई हैं.

हाल ही में रूस के जाने माने बिजनेसमैन 55 वर्षीय सर्गेई प्रोटोसेन्या का शव एक स्पेनिश विला के बाहर लटका पाया गया था. इतना ही नहीं उनकी 33 वर्षीय पत्नी नतालिया और उनकी बेटी मारिया को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया गया था. जांचकर्ताओं ने शुरू में यह मान लिया था कि प्रोटोसेन्या जो  £330 मिलियन  संपत्ति के मालिक हैं उन्होंने कोस्टा ब्रावा में अपने परिवार के साथ खुद को मार डाला था.

स्थानीय रिपोर्टों में कहा गया है कि सबूत पूरी तरह से आत्म हत्या की तरफ इशारा नहीं करते हैं क्योंकि उनके विला  में कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला. इसके अलावा मर्डर वेपन पर कोई उंगलियों के निशान नहीं थे. बिजनेसमैन सर्गेई प्रोटोसेन्या रूस की एक बड़ी नेचुरल गैस कंपनी नोवोटेक के डिप्टी चेयरमैन के रूप में काम कर चुके थे. ये कंपनी और इससे जुड़े अधिकारी क्रेमलिन के बेहद करीबी माने जाते थे.

ये भी पढ़ेंः Pakistan: Karachi University में धमाका, 3 चीनी नागरिकों समेत चार की मौत

कुछ दिन पहले ही रूस के एक और बिजनेसमैन 51 वर्षीय व्लादिस्लाव अवायव का शव उनके मॉस्को स्थित पेंटहाउस में 47 वर्षीय पत्नी येलेना और 13 वर्षीय बेटी मारिया के साथ संदिग्ध हालत में मिला था. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में स्पष्ट नहीं हुआ की इस परिवार की मौत हत्या है या आत्महत्या. अवायव पहले गज़प्रॉमबैंक में उपाध्यक्ष थे रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वो बैंक है जो रूसी गैस दिग्गज गजप्रोम के लिए काम करने के लिए बनाया गया था इसके साथ ही वो पूर्व में क्रेमलिन के अधिकारी भी रह चुके थे.

 मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ही परिवार की मौत के मामले शक के दायरे में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जांच अधिकारिओं को ये शक है की इन मौतों को आत्महत्या के रूप में बदला गया है. लेकिन इंटेलिजेंस एजेंसिया इन मौतों पर जांच कर रही हैं. टेलीग्राम चैनल Mozhem Obyasnit के अनुसार  दोनों परिवार पुतिन के आंतरिक सर्कल से जुड़े हुए थे.

ये भी पढ़ेंः Twitter को खरीदने के लिए Elon Musk ने कैसे जुटाया फंड, यहां पढ़िए पूरी कहानी

 इस साल रूसी गैस उद्योग से जुड़े दो और प्रमुख अधिकारियों की संदिग्ध स्थिति मौत हुई है. दोनों अधिकारिओं के नाम अलेक्जेंडर टायलाकोव और लियोनिद शुलमैन है. इसी के साथ कुछ समय पहले ही गज़प्रोम इन्वेस्ट में ट्रांसपोर्ट प्रमुख 60 साल के लियोनिद शुलमैन अपने बाथरूम के फर्श पर मृत पाए गए थे. उनकी मौत भी धारदार हथियार से वार करने की वजह से हुई थी.

 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गज़प्रॉमबैंक रूसी तेल और गैस के भुगतान के लिए मुख्य चैनलों में से एक है. ये वही नोवाटेक हैं जो पुतिन के करीबी मित्र गेनेडी टिमचेंको की को-ओनरशिप में है. यही वो प्रमुख कम्पनियां हैं जिनको हाल ही में क्रेमलिन द्वारा केवल रूबल में ऊर्जा का व्यापार करने के आदेश से बाहर रखा गया था.

वहीं नोवाटेक रूस की दूसरी बड़ी नेचुरल गैस की सप्लायर कंपनी जो पुतिन के बचपन के दोस्त प्योत्र कोलबिन से भी जुड़ी हुई है. जो कथित तौर पर पुतिन के बेहद करीबी है. ऐसा माना जा रहा है की संदिग्ध परिस्थितियों में पुतिन के लिए पैसे का प्रबंधन करने वाली दो प्रमुख निजी कंपनियों के प्रबंधकों के परिवारों की मृत्यु रूसी व्यापार वर्ग के लिए एक झटके जैसा है. हालांकि इन मौतों की कड़ी काफी उलझी हुई है. जिसे रूसी और अन्य विदेशी एजेंसियां सुलझाने में लगी हुई हैं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Suspected death of Russian close to Putin agencies engaged in investigation
Short Title
Putin के करीबी रूस के रईसों की संदिग्ध मौत, एजेंसियां जांच में जुटी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit: Zee News
Date updated
Date published