डीएनए हिंदी: श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट के बीच आम लोग हिंसा पर उतर आए हैं. प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) ने कहा है कि वह अपना पद नहीं छोड़ेंगे. गोटबाया राजपक्षे ने साफ कहा है कि  वह एक नया प्रधानमंत्री नियुक्त करेंगे जो संवैधानिक सुधार पेश करेगा. उन्होंने यह भी कहा है कि इस नए मंत्रिमंडल में राजपक्षे परिवार का कोई सदस्य नहीं होगा.

आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को उबारने के लिए गोटबाया राजपक्षे ने देश के राजनीतिक दलों के साथ चर्चा शुरू कर दी है. उन्होंने बुधवार को राष्ट्र के नाम संबोधन दिया. इस संबोधन से ठीक पहले राजपक्षे ने पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसंघे से भी बातचीत की. आपको बता दें कि गोटबाया राजपक्षे के बड़े भाई और श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफा दे देने के बाद से देश में कोई सरकार नहीं है. हालांकि, इसके बाद नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है. 

यह भी पढ़ें- Sri Lanka Crisis: क्या भारतीय  सेना जाएगी श्रीलंका? कोलंबो दूतावास ने दी यह जानकारी

नए मंत्रिमंडल में नहीं होगा राजपक्षे परिवार का सदस्य
देश के नाम अपने संबोधन में गोटबाया राजपक्षे ने कहा, 'मैं युवा मंत्रिमंडल नियुक्त करूंगा जिसमें राजपक्षे परिवार से कोई सदस्य नहीं होगा. नई सरकार के प्रधानमंत्री को नया प्लान पेशन करने और देश को आगे ले जाने का मौका दिया जाएगा.' राजपक्षे ने हिंसा के बारे में कहा कि जो भी हुआ बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. राष्ट्रपति ने कहा, 'हत्याओं, हमले, धौंसपट्टी, संपत्ति को नष्ट करना और जघन्य आपराधिक कृत्यों को सही नहीं ठहराया जा सकता.'

यह भी पढ़ें- Sri Lanka में अगर नहीं बनी दो दिन के भीतर सरकार तो अर्थव्यवस्था हो जाएगी ध्वस्त, जानिए क्यों

दूसरी तरफ इस्तीफा देने के बाद महिंदा राजपक्षे सेना की सुरक्षा में हैं. उन्होंने त्रिंकोमली नौसेना अड्डे पर ले जाया गया है. उनके घर पर हमले और आगजनी के बाद सेना उनकी सुरक्षा का ख्याल रख रही है. कोलंबो में भी सुरक्षा बढ़ाई दी है. साथ ही, सैनिकों को आदेश दिया गया है कि राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को देखते ही गोली मार दी जाए.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
srilanka crisis gotabaya rajapaksa says he will not resign will appoint new pm
Short Title
Sri Lanka Crisis: राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने पद छोड़ने से किया इनकार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गोटबाया राजपक्षे
Caption

गोटबाया राजपक्षे

Date updated
Date published
Home Title

Sri Lanka Crisis: राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने पद छोड़ने से किया इनकार, जल्द करेंगे नए प्रधानमंत्री का ऐलान