डीएनए हिंदी: श्रीलंका में आर्थिक संकट के चलते हुए शुरू हुआ बवाल बढ़ता ही जा रहा है. कई जगहों पर आम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और इन प्रदर्शनों में हिंसा भी हो रहीहै. अब श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय ने सैनिकों को आदेश दिए हैं कि लूटपाट करने वालों, राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों और उपद्रव करने वालों को देखते ही गोली मार दी जाए. इससे पहले, प्रदर्शनकारियों ने महिंदा राजपक्षे के सरकारी आवास पर हमला पर भी हमला कर दिया और आग लगा दी.

महिंदा राजपक्षे ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, महिंदा राजपक्षे और उनके परिवार को सेना ने सुरक्षित निकाल लिया है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है. लगातार बढ़ रही हिंसा की घटनाओं को देखते हुए रक्षा मंत्रालय ने कड़े फैसले लिए हैं. पहले सेना और पुलिस को इमरजेंसी से जुड़े अधिकार दिए गए थे कि हिंसा की घटना में लिप्त लोगों को बिना वारंट के ही गिरफ्तार किया जा सके.

यह भी पढ़ें- Sri Lanka से भागकर भारत आ गए महिंदा राजपक्षे? हाई कमीशन ने बताई सच्चाई

श्रीलंका में भड़क उठी है हिंसा
अब रक्षा मंत्रालय ने तीनों सेनाओं को आदेश दिए हैं कि लूटपाट और दूसरों को नुकसान पहुंचाने वालों पर गोली चलाने के आदेश दिए हैं. दरअसल, लंबे समय से आर्थिक बदहाली और विरोध प्रदर्शनों का सामना कर रहे श्रीलंका में सोमवार को जोरदार हिंसा भड़क उठी. सरकार समर्थक और प्रदर्शनकारी आमने-सामने आ गए और कई जगहों पर आगजनी और लूटपाट शुरू हो गई. 

यह भी पढ़ें- Sri Lanka Protest: क्या है राजपक्षे परिवार से आम लोगों की गुस्से की वजह, समझें

दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. श्रीलंका में जारी हिंसा में अभी तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में सत्तारूढ़ पार्टी के एक सांसद भी शामिल हैं. हिंसा के घटनाओं में सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं. महिंदा राजपक्षे और गोटबाया राजपक्षे ने लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
sri lankan defense ministry issued shoot at sight order after violence
Short Title
Sri Lanka: राष्ट्रीय संपत्ति लूटने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
श्रीलंका में जारी हैं हिंसक घटनाएं
Caption

श्रीलंका में जारी हैं हिंसक घटनाएं

Date updated
Date published
Home Title

Sri Lanka में बिगड़े हालात, राष्ट्रीय संपत्ति लूटने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश