डीएनए हिंदी: श्रीलंका में आर्थिक हालातों से त्रस्त प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन का घेराव किया. खबर है कि इस दौरान राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (President Gotabaya Rajapaksa) अपने आवास को छोड़कर भाग गए हैं. इससे पहले 11 मई को तत्कालीन प्रधामंत्री महिंदा राजपक्षे भी देश छोड़कर भाग गए थे. उग्र प्रदर्शनकारियों ने उनके घर पर हमला कर दिया था.

बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे की इस्तीफे की मांग करते हुए शनिवार दोपहर राष्ट्रपति भवन को घेर लिया और जमकर तोड़फोड़ की. प्रदर्शनकारी श्रीलंका की बेहद खराब हालत के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े लेकिन वह डटे रहे. प्रदर्शनकारी इस आर्थिक संकट के लिए राष्ट्रपति गोटबाया को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और पिछले तीन महीने से उनके आवास के एंट्री गेट पर कब्जा जमाए बैठे हैं. लेकिन आज प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन के अंदर तक घुस आए.

राजपक्षे परिवार से क्यों नाराज हैं लोग
श्रीलंका की मौजूदा खराब आर्थिक हालात के लिए प्रदर्शनकारी राजपक्षे परिवार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. पिछले 2 दशक में ज्यादातर वक्त तक राजपक्षे परिवार का श्रीलंका की राजनीति में वर्चस्व रहा है. कुछ महीने तक देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री तीनों प्रमुख पद पर राजपक्षे परिवार के 3 भाई थे.

राष्ट्रपति के खिलाफ श्रीलंका में प्रदर्शन जारी, सनथ जयसूर्या भी हुए शामिल

विपक्षी दलों के साथ ज्यादातर लोगों की भी राय है कि सत्ता में अपने वर्चस्व के लिए इस परिवार ने गलत नीतियों को बढ़ाया, भाई-भतीजावाद की वजह से भ्रष्टाचार चरम पर पहुंचा और गलत आर्थिक नीतियों ने देश को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Sri Lanka Rashtrapati Bhavan Protesters occupied gotabaya rajapaksa residence
Short Title
Sri Lanka: प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन को घेरा, आवास छोड़कर भागे गोटबाया
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गोटबाया राजपक्षे
Caption

गोटबाया राजपक्षे

Date updated
Date published
Home Title

Sri Lanka Crisis: प्रेसिडेंट हाउस छोड़कर भागे राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे, जानिए उनसे क्यों नाराज हैं लोग