डीएनए हिंदी: श्रीलंका में मौजूदा आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक संकट का समाधान खोजने के लिए राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे 41 सांसदों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (एसएलएफपी) और राष्ट्रपति राजपक्षे के बीच आज शाम सात बजे बैठक होनी है.
निर्णायक और अहम बैठक की जानकारी पूर्व राष्ट्रपति और एसएलएफपी नेता मैत्रीपाला सिरिसरना ने दी. रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह पार्टी कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रपति राजपक्षे को सर्वदलीय कैबिनेट के तहत अंतरिम प्रशासन बनाने के लिए मजबूर करना है. जिसमें कम से कम पोर्टफोलियो हों.
सत्ता परिवर्तन की विदेशी साजिश के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम शुरू: Imran Khan
राजपक्षे को हटाना जरूरी
उन्होंने कहा, पूरा देश श्रीलंका में राष्ट्रपति राजपक्षे को सत्ता से हटाने की मांग कर रहा है. कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति और सत्तारूढ़ श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) सरकार के खिलाफ विरोध और आंदोलन तब तक कम नहीं होंगे जब तक राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे सत्ता में रहेंगे.
Imran Khan का विकेट गिरते ही इस खिलाड़ी की बढ़ गईं मुश्किलें
सिरिसरना ने कहा कि इन गंभीर मुद्दों का तत्काल समाधान खोजने के लिए सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण कदम एक स्थिर सरकार बनाने के लिए उठाए जाने चाहिए. श्रीलंका भोजन और ईंधन की कमी के साथ एक गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है जिससे बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हो रहे हैं. COVID-19 महामारी की शुरुआत के बाद से अर्थव्यवस्था में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. श्रीलंका को विदेशी मुद्रा की कमी का भी सामना करना पड़ रहा है जिससे संयोगवश, खाद्य और ईंधन का संकट खड़ा हो गया है. देश में बिजली कटौती जारी है. आवश्यक वस्तुओं की कमी ने श्रीलंका को मित्र देशों की सहायता लेने के लिए मजबूर किया है.
कैसे गिर गया कप्तान खान का विकेट, आखिरी ओवर में क्यों हार गए Imran Khan?
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Sri Lanka Crisis: 41 सांसदों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे