South Korea President Impeachment: दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सूक येओल ने पिछले महीने देश में 45 साल बाद मार्शल लॉ लागू करने की कोशिश की थी, लेकिन संसद के प्रतिरोध के चलते उनका यह प्रस्ताव खारिज हो गया था. उसके बाद से ही कोरिया की नेशनल असेंबली में राष्ट्रपति के खिलाफ माहौल बना हुआ था. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया नेशनल असेंबली ने उनके खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई शुरू करने की मंजूरी दे दी है. दक्षिण कोरिया की एक सदन वाली नेशनल असेंबली के सांसदों ने शनिवार को इस प्रस्ताव पर वोटिंग की. इस मुद्दे पर पिछले 8 दिन में दूसरी बार वोटिंग की गई, जिसमें इस प्रस्ताव का 204 सांसदों ने समर्थन किया, जबकि 85 सांसद इसके विपक्ष में रहे. तीन सांसद वोट डालने के लिए नहीं पहुंचे, जबकि 8 वोट को अवैध घोषित कर दिया गया. सीक्रेट बैलेट के जरिये हुई वोटिंग में महाभियोग के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए दो तिहाई मतों की जरूरत थी. प्रस्ताव के मंजूर होते ही राष्ट्रपति यून सूक येओल को पद से इस्तीफा देना पड़ा है. इस दौरान सियोल में संसद भवन के बाहर हजारों प्रदर्शनकारी यून को हटाने की मांग लेकर प्रदर्शन करते रहे.
संसद ने प्रधानमंत्री को दी कार्यवाहक जिम्मेदारी
संसद द्वारा राष्ट्रपति यून के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद संवैधानिक संकट ना हो, इसकी भी राह तलाशी गई है. संसद ने 63 वर्षीय यून की जगह प्रधानमंत्री हान डक-सू को कार्यवाहक राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी दी गई है. यून के भविष्य पर अब दक्षिण कोरिया के संविधान कोर्ट में सुनवाई होगी, जो 180 दिन के अंदर सजा पर फैसला करेगा. कोर्ट से यून के महाभियोग को सही ठहराए जाने पर यह दूसरा मौका होगा, जब कोरिया में किसी राष्ट्रपति को महाभियोग के कारण हटना पड़ा है. इससे पहले साल 2016 में दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हे के खिलाफ महाभियोग लाया गया था और उसके बाद उन्हें मार्च, 2017 में कार्यालय से हटाया गया था.
60 दिन के अंदर होंगे अब राष्ट्रपति चुनाव
दक्षिण कोरिया के नियमों के हिसाब से अब 60 दिन के अंदर राष्ट्रपति चुनाव का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद नए राष्ट्रपति का चयन होगा. महाभियोग प्रस्ताव मंजूर होने के बाद प्रधानमंत्री हान ने ऑफिशियल बयान में कहा कि वे प्रशासन में स्थिरता लाने के लिए अपना पूरी ताकत लगा देंगे.
यून की पार्टी ने किया था इससे पहले महाभियोग प्रस्ताव का बायकॉट
राष्ट्रपति यून सूक येओल के खिलाफ करीब 8 दिन पहले लाए गए महाभियोग प्रस्ताव का उनकी पीपुल्स पॉवर पार्टी (PPP) ने बायकॉट कर दिया था. इसके बाद से PPP नेता हान डॉन्ग-हून अपनी पार्टी के नेताओं से वोट डालने की अपील कर रहे थे. वोटिंग स्टार्ट होने से पहले कम से कम 7 PPP मेंबर्स ने कहा वे यून के महाभियोग के पक्ष में वोट करेंगे. इससे यह स्पष्ट हो गया था कि यून को राष्ट्रपति पद से हटाने के लिए जरूरी 200 वोट पूरी करने के लिए केवल 1 वोट की ही जरूरत रह जाएगी. ऐसे में महाभियोग प्रस्ताव का मंजूर होना महज औपचारिकता रह गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति को भारी पड़ा मार्शल लॉ, संसद में महाभियोग की मंजूरी के बाद छिना पद