डीएनए हिंदी: दक्षिण कोरिया (Soth Korea) की राजधानी सोल (Seoul) में शनिवार को फेमस हैलोविन (Halloween) फेस्टिवल का आयोजन हो रहा था. इस दौरान लाखों की तादाद में लोग फेस्टिवल सेलिब्रेट करने पहुंचे थे. चारों तरफ जश्न का माहौल था लेकिन यह जश्न थोड़ी देर बाद मातमी चीखों में बदल गया. क्योंकि फेस्टिवल के दौरान अचानक भगदड़ मच गई. लोग इधर-ऊधर भागने लगे. जो नहीं भाग सके उनकी सांसे थम गईं. बताया जा रहा है कि मंजर इतना भयानक था कि महज 4 मीटर चौड़ी गली में एक लाख से ज्यादा लोग एक-दूसरे पर चढ़कर भाग रहे थे. इस हादसे में अब तक 151 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 100 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

राष्ट्रपति यून सुक-योल ने योंगसान-गु के इतेवोन ने हादसे पर राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. साथ ही तत्काल डिजास्टर मैनेजमेंट टीम को तैनात करने के आदेश दिए हैं. रेस्क्यू टीम के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम राहत-बचाव कार्य में लगी है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि हादसे के दौरान कई लोग तो सड़क पर बेसुध पड़े थे, उन्हें सीपीआर (CPR) देकर बचाया गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान 50 से अधिक लोगों को हार्ट अटैक भी आया था.

Footage shows the moment when people were being crushed by the weight of other people in Itaweon, South Korea in connection to a Halloween party. pic.twitter.com/j9uJAtgZeA

यह भी पढ़ें- दक्षिण कोरिया: हैलोविन के दौरान मची भगदड़, 149 की मौत, 100 घायल, दर्जनों को हार्ट अटैक

कैसे हुआ हादसा?
एजेंसी के मुताबिक, साउथ कोरिया में 3 साल बाद हैलोविन फेस्टिवल का आयोजन हो रहा था. क्योंकि कोविड संक्रमण के चलते फेस्टिवल के आयोजन पर तीन साल से प्रतिबंध लगा हुआ था.  पार्टी में शामिल होने वाले ज्यादातर लोगों ने हैलोवीन की ड्रेस पहन रखी थी. चश्मीदीदों ने बताया कि जैसे-जैसे शाम होती गई लोगों की भीड़ बढ़ती गई. लोग जश्न में डूबे हुए थे. इसी दौरान 50 से अधिक लोगों को एक साथ हार्ट अटैक आया. बताया जा रहा है कि इसके बाद लोगों में भगदड़ मच गई. हालांकि, अभी तक भगदड़ की असली वजह का पता नहीं चला है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. अब तक 151 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. इनमें ज्यातार की उम्र 20 साल के आसपास है. मरने वालों में 19 विदेशी लोग भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Halloween क्या है? हर साल क्यों होता है इसका आयोजन? जानिए हर सवाल का जवाब

सोशल मीडिया पर हादसे की आशंका जाहिर कर रहे थे लोग
हादसे से पहले ही लोग सोशल मीडिया पर आशंका जाहिर कर रहे थे कि इलाके में उमड़ी भारी भीड़ की वजह से इतेवोन इलाके में हादसा हो सकता है. सोशल मीडिया पर इस फेस्टिवल के दौरान भीषण भगदड़ मच सकती है, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो जाएंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
South Korea Halloween festival celebrations stampede after three years narrow streets crowds death injured
Short Title
4 मीटर चौड़ी संकरी गली, 1 लाख लोग, हैलोविन के दौरान कैसे हुए मौत का तांडव
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हैलोविन फेस्टिवल के दौरान मची थी भगदड़
Caption

हैलोविन फेस्टिवल के दौरान मची थी भगदड़

Date updated
Date published
Home Title

संकरी गली में घुसे थे 1 लाख लोग, साउथ कोरिया हैलोवीन के दौरान कैसे हुआ मौत का तांडव, देखें Video