डीएनए हिंदी: Hindu in Pakistan- पाकिस्तान में हिंदुओं के हालात बहुत अच्छे नहीं हैं. हिंदुओं का लगातार धर्मांतरण किया जा रहा है. हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ भी आम बात है. हाल ही में प्रसिद्ध ऐतिहासिक हिंगलाज माता मंदिर में हुई तोड़फोड़ के वीडियो तो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. अब वहां हिंदू धर्मस्थलों का भी 'धर्मांतरण' होने लगा है. ऐसा ही एक वाकया हाल ही में सामने आया है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भगवान श्रीकृष्ण के एक मंदिर में तोड़फोड़ करने के बाद उसे मदरसा और मस्जिद में बदल दिया गया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें मंदिर की जगह बनी मस्जिद में इबादत करने वाले ही पाकिस्तान की इस 'नापाक' हरकत की पोल खोल रहे हैं.
क्या कह रहे हैं वीडियो में मस्जिद के नमाजी
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में मस्जिद में नमाज पढ़ने वाले बता रहे हैं कि पहले यहां हिंदुओं का पूजास्थल था. यहां श्रीकृष्ण हिंदू मंदिर था. अब यहां मुसलमानों की इबादतगाह बन गई है. वे बताते दिख रहे हैं कि यहां मदरसे में धार्मिक पढ़ाई कराई जाती है, जबकि नमाज भी पढ़ी जाती है.
साफ दिख रहे हैं दीवारों पर हिंदू मंदिर के सबूत
वीडियो पंजाब के सादिकाबादा अहमदपुर लम्मा सिटी का है, जहां एक नमाजी वीडियो में बता रहा है कि यहां हिंदू पूजा स्थान की जगह हमारे बाप-दादा के जमाने से ही मदरसा चल रहा है. मदरसे के अंदर ही मस्जिद भी बनाई गई है, जिसमें लोग नमाज पढ़ते हैं. नमाज पढ़ने का हिंदू समुदाय ने विरोध किया तो उनसे हिंदू मंदिर होने के सबूत मांगे गए. वीडियो में यहां हिंदू मंदिर होने के सबूत साफ दिखाई दे रहे हैं. मेनगेट पर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति दीवार पर उकेरी दिखती है तो दीवार और दरवाजों पर भी हिंदू देवी-देवताओं की आकृतियां स्पष्ट दिखाई देती हैं.
Pakistan- Shri Krishna Hindu Temple in Ahmed Pur Lamma city, Sadiqabad, Pak's Panjab Converted to Madrassa and Mosque.pic.twitter.com/jOp1PvgmDY
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) December 2, 2023
पहले भी बदले जा चुके हैं पाकिस्तान में हिंदू मंदिर
पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ और उनमें बदलाव करने का यह पहला मामला नहीं है. हाल ही में पाकिस्तान के हिंगलाज मंदिर में उन्मादी भीड़ ने हमला कर तोड़फोड़ की थी. साल 2022 में आई पाकिस्तान हिंदू राइट्स मूवमेंट की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि 1947 में विभाजन के समय पाकिस्तान में 428 मंदिर मौजूद थे, लेकिन 1990 के दशक में 408 मंदिरों को रेस्टोरेंट, होटल, सरकारी स्कूल या मदरसे में तब्दील कर दिया गया. कालीबाड़ी मंदिर की जगह ताजमहल होटल बनाया गया तो, पख्तूनख्वाह के बन्नू जिले में हिंदू मंदिर की जगह मिठाई की दुकान खोल दी गई. कोहाट के शिव मंदिर में स्कूल चलने लगा. उस समय बताया गया था कि पाकिस्तान में अब केवल 22 हिंदू मंदिर ही बचे हुए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 11 मंदिर सिंध प्रांत में हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत, श्रीकृष्ण मंदिर को बना दिया मदरसा, देखें Video