डीएनए हिंदी: SEBI निवेशकों की सुरक्षा के लिए समय-समय पर परिवर्तन करता रहता है. इसी के तहत सेबी ने इन्वेस्टर्स को ध्यान में रखते हुए कहा कि पब्लिक इशू के लिए पात्र SCSB/UPI ऐप सभी ASBA एप्लीकेशन के लिए इन्वेस्टर्स को ‘SMS’ अलर्ट भेजेंगे. बता दें कि सेबी (Securities and Exchange Board of India) ने आईपीओ (Initial Public Offer) के दौरान शेयर के लिए सब्सक्रिप्शन और आवंटन को लेकर UPI (Unified Payment Interface) के जरिए पेमेंट की प्रक्रिया को और भी दुरुस्त कर दिया है. इसके अलावा सेबी ने SCSB की तरफ से ‘अनब्लॉक’ सभी ASBA एप्लीकेशन के आंकड़ें पाने को लेकर नया रिपोर्टिंग फॉर्मेट निर्धारित किया है.

क्या है नया फॉर्मेट ?

सेबी (Securities and Exchange Board of India) ने एक सर्कुलर में बताया कि समय पर एप्लीकेशन फीस पर लगी रोक हटाने को लेकर SCCB के कामकाज की एनालिसिस और बाजार मध्यस्थों से मिले सुझाव के बाद नया सर्कुलर जारी किया गया है. सर्कुलर के मुताबिक SCSB मर्चेंट बनकर/इशू/ निर्गमकर्ता पंजीयक के रिक्वेस्ट के मुताबिक इनफार्मेशन देने के लिए बाध्य होंगे. साथ ही प्रोसेसिंग फीस के दावे के बाद एप्लीकेशन फीस जारी करने में देरी होने पर क्षतिपूर्ति के लिए भी जिम्मेदार होंगे.

SMS अलर्ट भेजना जरूरी है

SEBI ने कहा कि “SCSB अगर सर्कुलर के प्रोविजन का अनुपालन नहीं करते हैं, उनके खिलाफ सिक्योरिटी कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.” वहीं इन्वेस्टर्स को मिलने वाले SMS के बारे में सेबी ने बताया कि पब्लिक इशू के लिए पात्र SCSB/UPI ऐप सभी ASBA एप्लीकेशन्स के लिए इन्वेस्टर्स को ‘SMS’ अलर्ट भेजेंगे. साथ ही e-mail पर बिल भी भेज सकते हैं. इस अतिरिक्त सुविधा में UPI के जरिए पेमेंट के बारे में पूरी इनफार्मेशन होगी.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
Whatsapp के इस फीचर के लिए अब यूजर्स को करना होगा पेमेंट, मिलेंगी बहुत सी सर्विसेज

Url Title
SEBI changes the rules of IPO, now investors will get information through SMS
Short Title
SEBI ने आईपीओ के नियमों में किया बदलाव, अब निवेशकों को SMS से मिलेगी जानकारी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सेबी
Caption

सेबी

Date updated
Date published
Home Title

SEBI ने आईपीओ के नियमों में किया बदलाव, अब निवेशकों को SMS से मिलेगी जानकारी