डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन के बीच 57वें दिन भी जंग (Russia Ukraine War) जारी है. यूक्रेन के कई शहर रूसी हमले में तबाह हो चुके हैं. इस बीच रूस ने यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल (Mariupol) पर कब्जे का दावा किया है. रूस का कहना है कि यूक्रेन सेना के 1500 सैनिकों ने सरेंडर कर दिया है. यूक्रेनी सेना के सफाए के लिए रूसी सैनिक यहां लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं. दूसरी तरफ यूक्रेन की सरकार अभी इसे मानने के लिए तैयार नहीं है. उसका कहना है कि रूसी सैनिकों को करारा जबाव दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः Qamar Javed Bajwa के बाद कौन बनेगा पाकिस्तान की सेना का प्रमुख, ये चार जनरल हैं बड़े दावेदार
रूस ने मारियुपोल में की नाकेबंदी
रूस के मारियुपोल में पिछले कई दिनों से जंग जारी है. यूक्रेन की अजोव बटालियन के जवान रूसी हमले का सामना कर रहे हैं. अब रूस का कहना है कि उसने मारियुपोल में कब्जा कर लिया है. मारियुपोल में लगातार जारी हमले में कई रिहायशी इमारतें पूरी तरह खाक हो चुकी हैं. वहीं स्थानीय लोगों की भी इस हमले में मौत हो गई. यूक्रेन के लवीव शहर का भी कुछ ऐसा ही हाल है. लीव शहर के अलग-अलग हिस्सों में 5 हमलों में कई घर इसकी चपेट में आए गए. कुछ तो पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गए.
यह भी पढ़ेंः Pakistan की महिला यूनिवर्सिटी का तुगलकी फरमान, लड़कियों के फोन चलाने पर लगाई पाबंदी
रूसी सेना ने मारियुपोल में एक विशाल अज़ोवस्टल प्लांट में छिपे यूक्रेनी सेना के खिलाफ बुधवार को घेराबंदी सख्त कर दी है. यह मारियुपोल में यूक्रेन का संभवत: अंतिम गढ़ है. अंदर छिपे एक लड़ाके ने वीडियो में मदद की गुहार लगाते हुए कहा है, ‘‘हमारे पास शायद चंद दिन या कुछ घंटे बचे हैं.’’ नई बमबारी के कारण इस बंदरगाह शहर में फंसे नागरिकों को निकालने का प्रयास नाकाम हो गया है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Russia Ukraine War: रूस का बड़ा दावा- मारियुपोल पर अब हमारा कब्जा, यूक्रेन के 1,500 सैनिकों ने किया सरेंडर