Azerbaijan Plane Crash in Russia: चार दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त हुए अजरबैजान के यात्री विमान को लेकर आखिरकार रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने अपनी चु्प्पी तोड़ दी है. इस हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन अब तक रूसी राष्ट्रपति ने कजाकिस्तान में रूस से सटे इलाके में हुए इस हादसे को लेकर कुछ नहीं कहा था. पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से फोन पर शनिवार को बातचीत की. क्रेमिलन ने दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच हुई बातचीत की पुष्टि की. साथ ही बताया कि पुतिन ने रूसी हवाई क्षेत्र में हुए दुखद विमान हादसे के लिए अलीयेव से माफी मांगी है. हालांकि उन्होंने यह स्वीकार नहीं किया है कि अजरबैजान का विमान रूसी मिसाइल डिफेंस प्रणाली की प्रतिक्रिया की चपेट में आकर क्रैश हुआ है. बता दें कि इस बात का शक सबसे ज्यादा जताया जा रहा था कि विमान रूसी प्रतिरक्षा प्रणाली का शिकार हुआ है, जो उसी समय क्षेत्र में यूक्रेनी ड्रोन हमले का जवाब दे रही थी. 

चेचन्या जा रहा था विमान, कजाकिस्तान में गिरा
अजरबैजान एयरलाइंस का विमान बाकू से चेचन्या की राजधानी ग्रोज्नी जा रहा था. इस विमान ने बुधवार को उड़ान भरी थी. हालांकि उड़ान भरने के बाद इसका रूट चेंज कर दिया गया था और इसके कजाकिस्तान में लैंड कराने की कोशिश चल रही थी. इसी दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई थी और 29 घायल हो गए थे. विमान के क्रैश होने के बाद कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वह रूसी हमले का शिकार हुआ है. अजरबैजान के सांसद रसीम मुसाबेकोव ने भी इसके लिए रूस को जिम्मेदार बताते हुए पुतिन को आधिकारिक तौर पर माफी मांगने को कहा था.

रूसी अधिकारियों ने भी दिए थे हमले के हिंट
रूसी अधिकारियों ने भी ऐसे हिंट दिए थे, जिनसे लग रहा था कि विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले रूसी हमले का शिकार हुआ है. रूसी नागरिक विमानन प्राधिकरण रोसावियात्सिया के चीफ दिमित्री याद्रोव ने कहा कि अजरबैजान के विमान की दुर्घटना के समय चेचन्या इलाके में यूक्रेनी ड्रोन हमला कर रहा था. शनिवार को रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने भी अपने बयान में इस दुर्घटना के दौरान इलाके में यूक्रेन का ड्रोन हमला होने की बात स्वीकार की है. हालांकि क्रेमलिन ने यह स्वीकार नहीं किया है कि विमान रूसी मिसाइल डिफेंस सिस्टम का शिकार बना है. 

एक्सपर्टस ने भी कहा था कि विमान में डिफेंस सिस्टम की गोलियों जैसे निशान
दुर्घटना की जांच कर रहे कुछ एयर एक्सपर्ट्स ने भी विमान के रूसी हमले का शिकार होने की संभावना मानी है. उन्होंने कहा कि विमान के पिछले हिस्सों में डिफेंस सिस्टम की गोलियों जैसे निशान देखे गए हैं. इसमें बने छेदों से ऐसा लगता है कि यूक्रेनी ड्रोन को गिराने के लिए रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने जवाबी प्रतिक्रिया दी होगी, जिसका शिकार अजरबैजान का विमान हो गया है.

(With Agency Inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
russian president vladimir putin apologises on azerbaijan passenger plane crash in russia after russian air defence system hits it in ukraine war
Short Title
'मैं माफी मांगता हूं' 4 दिन बाद झुके पुतिन, मानी अजरबैजान के विमान क्रैश के दौरा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vladimir Putin
Date updated
Date published
Home Title

'मैं माफी मांगता हूं' 4 दिन बाद झुके पुतिन, मानी अजरबैजान के विमान क्रैश के दौरान यूक्रेनी हमले की बात

Word Count
509
Author Type
Author