डीएनए हिंदी: यूक्रेन के मुद्दे पर पहले ही आमने-सामने चल रहे अमेरिका और रूस के बीच तनाव चरम पर पहुंचने वाली घटना हो गई है. रूसी प्रभुत्व वाले काला सागर में मंगलवार को एक अमेरिकी ड्रोन विमान और रूस के फाइटर जेट की आपस में टक्कर हो गई है. इस हादसे की AFP न्यूज एजेंसी ने अमेरिकी सेना के हवाले से पुष्टि की है. वॉशिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में अमेरिकी सेना के हवाले से दावा किया है कि दो रूसी फाइटर जेट ने अमेरिकी सर्विलांस ड्रोन पर हमला कर उसे नष्ट कर दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक रूसी जेट उस समय ड्रोन के प्रोपेलर से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गया, जब दोनों रूसी फाइटर जेट अमेरिकी ड्रोन के ऊपर तेल की बौछार कर रहे थे. इसके चलते अमेरिकी एयरफोर्स के ड्रोन पायलटों को अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में मौजूद MQ-9 Reaper ड्रोन को नीचे उतारने के लिए मजबूर होना पड़ा है. अमेरिकी अधिकारियों ने इसे उकसाने वाली कार्रवाई बताया है. इस घटना के कारण दोनों महाशक्तियों के बीच जंग शुरू होने के आसार बन गए हैं. रूस की तरफ से इस घटना को लेकर अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

क्या कहा है अमेरिकी अधिकारियों ने

वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों ने इसे रूसी पायलटों का पुराना पैटर्न बताया है, जिसे वे अमेरिका और उसके सहयोगियों के विमानों से इंटरनेशनल स्पेस में सामना होने पर अपनाते हैं. अमेरिकी सेना के अधिकारियों ने अपने बयान में कहा है कि इससे दोनों देशों के बीच अनचाहा तनाव और अविश्वास बढ़ेगा. काला सागर एरिया में अमेरिकी एयरफोर्स ऑपरेशंस के इंचार्ज मेजर जनरल जेम्स बी. हेकर ने कहा, हमारा MQ-9 एयरक्राफ्ट इंटरनेशनल स्पेस में अपने रूटीन ऑपरेशन पर था. इसी दौरान उसे इंटरसेप्ट किया गया और एक रूसी विमान ने उसमें टक्कर मार दी. इसका नतीजा क्रैश के तौर पर सामने आया और MQ-9 पूरी तरह नष्ट हो गया.

पहले ही जताई जा रही हैं तीसरे विश्व युद्ध की संभावना

रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद अमेरिका और उसके सहयोगी देशों द्वारा यूक्रेनी सेना की मदद करने के कारण पहले से ही दोनों महाशक्तियों में तनाव बना हुआ है. कई बार एक्सपर्ट इस युद्ध के चलते तीसरा विश्व युद्ध शुरू होने की चेतावनी दे चुके हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन से लेकर कई वरिष्ठ रूसी अधिकारी भी तीसरे विश्व युद्ध की चेतावनी दे चुके हैं. ऐसे में अब अमेरिका और रूस के विमानों की इस टक्कर से बना तनाव विश्व युद्ध को लेकर चिंता का सबब बन सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Russian jet collides with US drone over Black Sea US military confirms will war begin between bigbulls
Short Title
USA vs Russia: काला सागर में रूसी जेट से टकराया अमेरिकी ड्रोन, जानें क्या है पूर
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
US vs russia
Caption

US vs russia

Date updated
Date published
Home Title

US vs Russia: काला सागर में रूसी जेट से टकराया अमेरिकी ड्रोन, US बोला- खुद को रोकें व्लादिमीर पुतिन