डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन के बीच घमासान युद्ध (Russia-Ukraine War) जारी है. ऐसे में युद्ध लंबा खिंचने के चलते पहले ही यह दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) अपने सैन्य अधिकारियों से नाराज हैं. वहीं अहम बात यह है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के रक्षा मंत्री 66 वर्षीय सर्गेई शोइगु (Sergei Shoigu) काफी वक्त से नहीं दिखे हैं. खबरें हैं कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है. उनकी इसी गुमशुदगी पर पुतिन विरोधी पुतिन को निशआने पर ले रहे हैं.
पुतिन पर सांकेतिक हमला
रूस के ही एक पुतिन विरोधी बिजनेसमैन ने यह दावा किया है कि रक्षा मंत्री को दिल का दौरा पड़ना सामान्य या नेचुरल घटना नहीं है. उन्होंने पुतिन का नाम तो नहीं लिया लेकिन शोइगु के गायब होने के पीछे पुतिन का रोल होने की आशंकाएं इशारों में जता दी हैं. खबरों के अनुसार सर्गेई इन दिनों ICU में हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विरोधी के अनुसार, रक्षा मंत्री की यह स्थिति प्राकृतिक कारणों से नहीं है.
इस मामले में फेसबुक पर 62 वर्षीय रूसी व्यवसायी लियोनिद नेवजलिन ने कहा, "सर्गेई खेल से बाहर हैं, अगर वह जीवित रहे तो वह अक्षम हो सकते है. उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा. वह ICU में हैं और मशीनों के जरिए जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. अफवाह यह है कि दिल का दौरा प्राकृतिक कारणों से नहीं हुआ है."
यह भी पढ़ें- MNS नेताओं के मस्जिदों पर दिए गए बयान बिगाड़ सकते हैं राज्य का माहौल, क्यों बोले शरद पवार?
क्या हो सकती है गुमशुदगी की वजह
वहीं इस साजिश की वजहों को लेकर नेवजलिन ने बताया है कि यह घटनाक्रम रूस में संभावित तख्तापलट करने वालों को रोकने या उन पर रोक लगाने का एक प्रयास हो सकता है. यही वजह है कि भ्रष्टाचार के मामले के बारे में बात करते हुए जहां कई अधिकारियों को गिरफ्तार या हिरासत में लिया गया है. नेवजलिन ने कहा, "यहां सब कुछ स्पष्ट है - सब हाथ में लेने की तैयारी के लिए पैसे का गबन हुआ. साल 2014 से यूक्रेन के नेतृत्व पर पुतिन की नजर थी. इसलिए पुतिन द्वारा बांटे गए लगभग 10 बिलियन यूएस डॉलर गायब हो गए हैं."
यह भी पढ़ें-Train Accident: मुंबई के माटुंगा में दो ट्रेनें टकराईं! हुआ तेज धमाका
तेजी से हो रही है कार्रवाई
आपको बता दें कि यह पुतिन विरोधी कोई और नहीं बल्कि नेवजलिन हैं जो कि एक रूसी मूल के इजराइली बिजनेसमैन और समाजसेवक हैं, उन्होंने मॉस्को में बिना नाम लिए स्रोतों का हवाला देते हुए ये दावे किए. नेवजलिन ने आगे आरोप लगाया कि 7.6 बिलियन पाउंड के 'भ्रष्ट्राचार' के एक अलग मामले में, लगभग 20 रक्षा मंत्रालय के जनरलों को हिरासत में लिया गया है.
यह भी पढ़ें- Crime News: शर्मनाक! लापता बेटी को खोज रही मां के साथ गैंगरेप
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments