डीएनए हिंदीः यूक्रेन पर रूस पर हमलों (Russia Ukraine War) के बीच रूसी बिजनेस टाइकून मिखाइल वाटफोर्ड (Mikhail Watford) का शव ब्रिटेन के मोस्ट एक्सक्लूसिव एस्टेट के गैराज में फांसी पर लटका पाया गया है. जानकारी के मुताबिक माली को उनका शव सरे के वर्जीनिया वाटर स्थित वेंटवर्थ एस्टेट में मिला था. ब्रिटेन में रूसी बिजनेसमैन की मौत के बाद इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं. उनकी मौत ऐसे समय हुई है जब रूस और ब्रिटेन के बीच तनाव की खबरें लगातार सामने आ रही हैं.
गैराज में मिला शव
द सन में छपी खबर के अनुसार मिखाइल वाटफोर्ड का शव माली को वेंटवर्थ एस्टेट के गैराज में मिला. पुलिस इस मामले की गहनता के साथ जांच कर रही है. इससे पहले भी ब्रिटेन में रूसी नागरिकों की मौत हो चुकी है, जिसके लिए ब्रिटेन को जिम्मेदार बताया जाता है. माना जा रहा है कि मिखाइल भी ब्रिटेन की हिट लिस्ट में शामिल थे.
यह भी पढ़ेंः 'हिटलर को नहीं दी जगह तो पुतिन को क्यों रखेंगे', पेरिस के Grevin museum से हटाया गया रूसी राष्ट्रपति का Wax statue
हमले के बाद परेशान थे मिखाइल?
बिजनेसमैन के एक पारिवारिक मित्र का कहना है कि यूक्रेन पर हमले के बाद से मिखाइल मानसिक रूप से प्रभावित हो सकते हैं. ऐसे में उनकी मौत का समय और यूक्रेन पर आक्रमण संयोग हो सकता है. हालांकि उनके एक सहयोगी ने मौत पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि ब्रिटेन में रूसी नागरिकों और सहयोगियों की संदिग्ध मौतों के बाद, यह स्वाभाविक है कि उनकी मृत्यु के बारे में भी अटकलें लगाई जाएंगी.
जीते थे लग्जरी लाइफ
66 वर्षीय मिखाइल 3 बच्चों के पिता थे. उन्होंने यूक्रेन में तेल रिफाइनरियों से अपनी किस्मत बदली. इसके बाद ब्रिटेन जाने के बाद एक प्रॉपर्टी फर्म की स्थापना की. 2000 के दशक में यहां आने के बाद वॉटफोर्ड ने अपना नाम टॉल्स्टोशेया से बदल लिया था. वह अपनी एस्टोनियाई पत्नी जेन और उनके 2 बच्चों और अपनी पहली शादी से एक बड़े बेटे के साथ वेंटवर्थ एस्टेट के 18 मिलियन पाउंड (करीब 1,82,78,22,600 रुपये) की हवेली में रहते थे. दंपति संडे टाइम्स के संपत्ति लेख में तब दिखाई दिए, जब वे 2015 में अपना घर बेच रहे थे, जिसमें उन्होंने निजी जेट और देश की हवेली की अपनी शानदार जीवन शैली का दावा किया था.
- Log in to post comments

russian business tycoons Mikhail Watford found hanging in britain after attack on ukraine
फांसी पर लटके मिले रूस के बिजनेस टायकून Mikhail Watford, ब्रिटेन में मौत से उठे सवाल