डीएनए हिंदीः यूक्रेन (Ukraine) के साथ जारी जंग के बीच बीच रूस की सेना (Russian Army) ने 4 शहरों में सीजफायर (Ceasefire) का ऐलान किया है. दरअसल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने रूस से नागरिकों के लिए कॉरिडोर खोलने की अपील की थी. जानकारी के मुताबिक भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से यूक्रेन के इन शहरों में सीजफायर रहेगा.
यह भी पढ़ेंः इन 6 लोगों को नहीं है Russia-Ukraine युद्ध की कोई खबर, जानिए कहां बिजी हैं
किन शहरों में रहेगा सीजफायर
यूक्रेन के मारियुपोल, खारकीव, कीव और सूमी में सीजफायर का ऐलान किया गया है. सूमी में 500 से अधिक भारतीय भी फंसे हुए हैं. लगातार हो रहा गोलाबारी के कारण इन्हें नहीं निकाला जा सका. हालांकि बाद में रूस ने Sumy के लिए 2 रास्ते खोले हैं. इनमें पहला रास्ता Sumy-Sudzha-Belgorod से होकर गुजरता है और दूसरा रास्ता Sumy-Golubovka-Romny-Lokhvitsa-Lubny-Poltava का है. इन रास्तों पर सीजफायर लागू रहेगा. इसकी जानकारी संयुक्त राष्ट्र, ओएससीई और आईसीआरसी को दे दी गई है.
- Log in to post comments

Students in Ukraine
Russia Ukraine War: यूक्रेन के 4 शहरों में रूस ने किया सीजफायर, लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए बड़ा कदम