डीएनए हिंदी: रूस के हमले के बाद से यूक्रेन भारी संकट में है. पूरा देश तनाव है और यह चिंता और मुसीबत के बादल भारत पर भी छाए हुए हैं क्योंकि हमारे करीब 20 हजार स्टूडेंट इस समय वहां फंसे हुए हैं. कुछ ऐसे हैं जो फ्लाइट लेने सुबह-सुबह एयरपोर्ट पहुंचे लेकिन कुछ हासिल न हुआ. कुछ स्टूडेंट इंडियन एंबेसी पहुंचे हुए हैं. स्टूडेंट्स इस वक्त दोनों तरफ से फंस चुके हैं एक तरफ वह उन हालातों का सामना कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके मां-बाप की बढ़ती चिंता भी उन्हें परेशान कर रही है.
भारत में बैठे मां-बाप भी कैसे चिंता न करें. वहां के हालात ऐसे हो चुके हैं कि बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए कॉलेज वाले बेसमेंट में इंतजाम कर रहे हैं. बेसमेंट भी ऐसी कि आप देखेंगे तो देखकर ही घुटन लगे लेकिन इस वक्त यह बेसमेंट बच्चों के लिए सबसे बड़ा सहारा है. यह कदम यूक्रेन की सुमी स्टेट यूनिवर्सिटी में उठाया गया है. यहां कॉलेज के हॉस्टल की बेसमेंट में लाइन से कुर्सियां लगाई गई हैं और बच्चों से कहा गया है कि वे अपना जरूरी सामान, खाने पीने की चीजें और पासपोर्ट लेकर नीचे एक साथ बैठ जाएं. बच्चों से साफ कह दिया गया है कि इमरजेंसी की हालत में अगर वहां से निकलना पड़ता है तो उनका पासपोर्ट, स्टूडेंट आईडी और दूसरे कागज हमेशा उनके पास होने चाहिए.
जो वीडियो हम आपको यहां दिखा रहे हैं यह यूक्रेन की सुमी स्टेट यूनिवर्सिटी की जिया बलूनी ने हमें भेजा है. इस वीडियो में आप साफ सुन सकते हैं कि एक स्टूडेंट कॉलेज में मिले निर्देश सबको बता रहा है. बता दें कि यह यूनिवर्सिटी लुहान्स्क के करीब है. वही लुहान्स्क जहां इस वक्त हालात थोड़े गंभीर चल रहे हैं. दुआ करते हैं कि कॉलेज ने जिस नियत के साथ स्टूडेंट्स के लिए यह कदम उठाया है वह कामयाब हो.
जिया ने बताया कि उन्हें जानकारी दी गई है कि स्थानीय समय के अनुसार दो बजे से वहां पानी जाने की खबर दी गई है. इससे बच्चों में एक अलग ही टेंशन हो गई है. सभी अपने लिए पीने के पानी का इंतजाम कर रहे हैं.
डॉ सुशांत शितोले, 8 दिसंबर 2021 से यूक्रेन में मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे हैं. खरकीव नेशनल मेडिकल कॉलेज में सुशांत के साथ उनके कई दोस्त पढ़ रहे हैं पर जब से यूक्रेन और रशिया के बीच तनाव की स्थिति हुई तबसे उन्हें अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें:
2- Russia-Ukraine war: पाकिस्तान पीएम की रूस यात्रा पर US का कड़क जवाब
- Log in to post comments

Students in Ukraine
Russia Ukraine war: जान बचाने के लिए बेसमेंट में छुपे Indian Students, बिजली-पानी कटा तो क्या होगा?