डीएनए हिंदी: युद्ध के हालात किस तरह के स्थिति पैदा कर देते हैं आप यहां बैठकर अंदाज भी नहीं लगा सकते. हम टीवी और सोशल मीडिया पर छात्रों के भारत लौटने की तस्वीरें देख रहे हैं लेकिन असल में छात्र जिस तकलीफ से गुजर रहे हैं उसकी कल्पना भी मुश्किल है. एक तरफ भारत सरकार उनकी मदद को खड़ी है लेकिन वहां के हालात ऐसे हैं कि छात्र अब धीरज खो रहे हैं. खासतौर पर ईस्ट यूक्रेन के सुमी में फंसे छात्र एक अलग ही मेंटल टॉर्चर से गुजर रहे हैं. करीब चार दिन पहले उन्हें जानकारी मिली थी कि उनका इवैकुएशन जल्द होने वाला है. इसके बाद से रोज छात्र इसी इंतजार में हैं कि उनका नंबर कब लगेगा? 

तीन दिन से नहीं आ रहा पानी

सुमी में फंसी जिया बलूनी ने बताया कि वहां तीन दिन से पानी नहीं आया है. अब उनके पास पीने, खाना पकाने और टॉयलेट जैसी बेसिक सुविधाओं के लिए पानी नहीं है. बच्चे बाहर जाकर बाल्टियों में बर्फ भरकर ला रहे हैं ताकि कम से कम वॉशरूम के लिए पानी का इंतजाम कर सकें. इससे पहले 5 मार्च को अचानक शाम को लाइट काट दी गई. हमें पहले से कोई जानकारी नहीं थी इस वजह से कई बच्चे रात को भूखे सोए क्योंकि खाने का कोई इंतजाम नहीं हो पाया. जिया ने बताया कि वहां पर कुकिंग के लिए इंडक्शन प्लेट इस्तेमाल की जाती हैं ऐसे में जब लाइट चली गई तो बच्चे अपने लिए कोई इंतजाम नहीं कर सके. आज यानी कि 6 मार्च को सुबह लाइट आई लेकिन पानी का कोई नाम नहीं है. राशन भी खत्म होने की कगार पर है. ऐसे में हालातों में अब बच्चे रोने को मजबूर हो गए हैं.

ईस्ट यूक्रेन में कब होगा इवैकुएशन ?

छात्रों को इस बात की नाराजगी है कि अगर उनके नजदीकी इलाकों जैसे खारकिव में बसें पहुंच रही हैं तो आखिर इनके बारे में जल्दी कोई प्लान क्यों नहीं बनाया जा रहा. उनकी सरकार से यही अपील है कि जल्द से जल्द से उन्हें भी वहां से निकाला जाए.

ये भी पढ़ें:

1- Russia Ukraine War: युद्ध के बीच यूक्रेन में क्यों बुक किए जा रहे हैं होटल ? दिल छू लेने वाली है वजह

2- Adidas से लेकर Google तक, रूस में अब नहीं मिलेंगे इन ब्रांड्स के प्रॉडक्ट और सर्विस!

Url Title
Russia Ukraine war no water supply since three days in sumi students are in trouble
Short Title
सुमी में तीन दिन से नहीं आ रहा पानी, खाने-पीने और टॉयलेट को लेकर परेशान छात्र
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sumi Students
Caption

Sumi Students in trouble 

Date updated
Date published
Home Title

Russia Ukraine War: सुमी में तीन दिन से नहीं आ रहा पानी, खाने-पीने और टॉयलेट को लेकर परेशान भारतीय छात्र