डीएनए हिंदी: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जारी युद्ध में 30 लाख से ज्यादा लोग पलायन कर चुके हैं. युद्ध में सैनिकों के साथ-साथ आम नागरिक भी मारे जा रहे हैं. यूक्रेन की राजधानी कीव के अधिकारियों ने कहा है कि रूसी हमले के बाद अभी तक कीव में 228 लोग मारे गए हैं, जिनमें 4 बच्चे भी शामिल हैं.
कीव प्रशासन ने यह भी कहा है कि 912 लोग युद्ध में बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. कीव शहर पर अब पूरी तरह से रूस कब्जा जमा चुका है. ह्युमन कॉरिडोर के बाद भी दोनों देशों की ओर से सीजफायर तोड़ा जा रहा है.
Russia-Ukraine War: क्या होते हैं मानव गलियारे, कैसे युद्ध के दौरान मिलती है इससे मदद?
मारियुपोल में भी है बुरा हाल
मारियुपोल भी रूस के हमले में बुरी तरह से तबाह हो गया है. यूक्रेन ने अब अमेरिका और फ्रांस से मदद की गुहार लगाई है. मारियुपोल के अधिकारियों ने दिग्गज देशों से मांग की है कि उन्हें एयर डिफेंस सिस्टम मुहैया कराया जाए, जिससे वे अपनी हिफाजत कर सकें.
यूक्रेन को तबाह होने से कैसे बचा सकते हैं Volodymyr Zelenskyy?
मारियुपोल के पुलिस अधिकारी मिशेल वर्शनिन ने एक वीडियो पोस्ट जारी कर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से कहा है कि उन्होंने मदद का आश्वासन दिया था लेकिन उन्हें जो मिला है, वह मदद तो नहीं है.
'हमारे नागरिकों की जान बचाएं अमेरिका-फ्रांस'
वीडियो में दोनों विश्व नेताओं से अपील की गई है कि वे वहां के नागरिकों की जान बचा लें. अधिकारियों ने कहा है कि बच्चे और बुजुर्ग भी मर रहे हैं. पूरा शहर तबाह हो चुका है. जो बाइडेन बाइडन, मैक्रों, आप बड़े नेता हैं. इस युद्ध को खत्म कराने के लिए खड़े होइए. उन्होंने कहा है कि मारियुपोल की हालत सीरिया के अलेप्पो शहर की तरह हो गयी है, जो 2016 में गृहयुद्ध के दौरान तबाह हो गया था. (इनपुट Reuters)
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें-
DNA एक्सप्लेनर : कौन से देश हैं NATO में? क्या है यह संस्था?
DNA एक्सप्लेनर: क्यों पश्चिमी देश Ukraine के भविष्य पर चिंतित हैं, क्या चाहता है Russia?
- Log in to post comments
Ukraine War: रूस के हमले में तबाह हो रहा कीव, अब तक 228 की मौत, 912 घायल