डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन के बीच जंग लगातार जारी है. यूक्रेन से साहस और डटे रहने की ऐसी कहानियां भी लगातार सामने आ रही हैं जो दुनिया के लिए मिसाल रहेंगी. एक तरफ जहां रूसी सेना यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों पर कब्जा जमाने में जुटी है, वहीं यूक्रेनी सेना अपनी सूझ-बूझ से उनके मंसूबों पर पानी फेरती नजर आ रही है. ऐसी ही एक घटना सामने आई ही कीव के एक छोटे से गांव से. जंग की शुरुआत के समय ही कीव के इस छोटे से गांव में यूक्रेनी सेना ने यहां बने बांध को खोल दिया था. इससे इरपिन नदी का पानी गांव और उसके आस-पास के हजार एकड़ में फैल गया. इस बाढ़ की वजह से रूसी सेना यहां आक्रमण भी नहीं कर पाई और यह जगह कब्जे से भी बच गई.

बाढ़ ने बचा ली लोगों की जान
इरपीन नदी और आसपास के इलाके बाढ़ के पानी में जब डूब गए, तब रूसी सैनिक और उनके टैंक इस इलाके में नहीं आ पाए. अब दो महीने बाद भी यहां के लोग बाढ़ के हालात से निपट रहे हैं. अब भी नाव की मदद से यहां-वहां आने-जाने का काम किया जा रहा है. रूसी सैनिकों के हमले से बचाने के लिए खोला डैम

यह भी पढ़ें: Kim Jong पर फिर सवार हुई सनक, दुश्मनों के खिलाफ इस्तेमाल करेंगे परमाणु बम!

लोगों ने कहा- जान बची तो सब बचा
बेशक बाढ़ की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हुआ, लेकिन लोग कह रहे हैं कि बाढ़ ने हमारी जान बचा ली. रूस ने 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया था. इसकी वजह से यूक्रेन के लाखों लोगों को अपने घर, शहर औऱ देश छोड़कर जाना पड़ा. यह जंग अब भी जारी है. इस बीच दुनिया भर में रूस की आलोचना भी हो रही है और यूक्रेन के जज्बे को सलाम भी किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें- Photos: कोलंबो में भूख से तड़प रहे लोग, 2 महीने से नहीं मिला LPG सिलेंडर

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
russia ukraine war flood prevented kyiv village from russian attack
Short Title
Russia-Ukraine War: यूक्रेनी सेना ने खोल दिया नदी का बांध, बच गई लोगों की जान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
irpin flood in kyiv
Caption

irpin flood in kyiv

Date updated
Date published
Home Title

Russia-Ukraine War:  यूक्रेनी सेना ने खोल दिया बांध, बाढ़ आ गई पर बच गई लोगों की जान