डीएनए हिंदी: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा है कि नाटो (NATO) और रूस के बीच अगर पहली झड़प भी होती है तो यह दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध (World War 3) की ओर ले जाएगी. नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन अपनी एक इंच जमीन के लिए भी लड़ेगा.

जो बाइडेन ने यह भी जोर देकर कहा है कि नाटो की सेनाएं यूक्रेन (Ukraine) में रूस (Russia) के खिलाफ नहीं उतरेंगी. जो बाइडेन ने इशारा कर दिया है कि सारी जंग यूक्रेन को अकेले ही लड़नी है. यही वजह है कि 17वें दिन भी दोनों देशों के बीच जंग खत्म नहीं हुई है. 

Russia Ukraine War: यूक्रेन की मदद के लिए अपनी सेना क्यों नहीं भेज रहा अमेरिका?

नाटो-रूस का भिड़ंत का मतलब विश्व युद्ध

जो बाइडेन ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'मैं स्पष्ट करना चाहता हूं. नाटो की जमीनों की हम हिफाजत करेंगे. हम यूक्रेन में रूस के खिलाफ जंग नहीं लड़ेंगे. रूस और नाटो के बीच हुई लड़ाई का सीधा मतलब होगा विश्व युद्ध. हमें यह रोकना होगा.'

रूस की सीमाओं के पास 12,000 सैनिक तैनात

जो बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका ने 12,000 सैनिकों को रूस से सटी सीमाओं पर तैनात किया है. तलाविया, एस्टोनिया, लिथुआनिया और रोमानिया में इन सैनिकों की तैनाती हुई है. जो बाइडेन ने यह भी दावा किया है कि व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ जो जंग छेड़ी है, उसमें वह कभी विजयी नहीं होंगे.

Russia Ukraine War: रूस आखिर चाहता क्या है? ताबड़तोड़ हमलों के बाद Ukraine के पास क्या बचे रास्ते ?

हाउस डेमोक्रेटिक कॉकस को संबोधित करते हुए जो बाइडेन ने कहा है कि यूक्रेन में तीसरा विश्व युद्ध नहीं लड़ना है. उन्होंने यह संदेश जरूर दे दिया है कि अगर रूस ने नाटो से भिड़ने की हिमाकत की तो अंजाम बेहद बुरा होगा.

us army

रूस की अर्थव्यवस्था हो रही है प्रभावित

जो बाइडेन ने यह भी कहा है कि अमेरिका और पश्चिमी देशों की ओर से लगाई गई आर्थिक पाबंदियों ने रूस की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित किया है. जी-7 देश रूस से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीनने के लिए सहमत हो गए हैं. अब विश्व व्यापार संगठन से मिलने वाले लाभ भी रूस को नहीं दिए जाएंगे.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.


और भी पढ़ें-
Russia Ukraine War का असर कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल पार, सरकार जारी कर सकती है SPR
Russia Ukraine War: यूक्रेन के न्यूक्लियर प्लांट पर रूस के हमले से क्यों चिंता में है दुनिया?

 

Url Title
Russia Ukraine War Direct confrontation between NATO and Russia is World War 3 Joe Biden
Short Title
Ukraine संकट पर बोले जो बाइडेन- रूस और NATO भिड़े तो होगा तीसरा विश्व युद्ध
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Joe Biden
Caption

Joe Biden

Date updated
Date published
Home Title

Ukraine संकट पर बोले जो बाइडेन- रूस और NATO भिड़े तो होगा तीसरा विश्व युद्ध