डीएनए हिंदी:  रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia-Ukraine War) जारी और रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है. वहीं रूसी हमलों के बीच अमेरिका लगातार रूस पर प्रतिबंध लगा रहा है. ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस (White House) ने बयान जारी कर बताया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन (Jake Sullivan) ने आज रूस के सुरक्षा परिषद के सचिव जनरल निकोले पेत्रुशेव (Nikolay Patrushev) से बातचीत कर रूस को एक नई चेतावनी जारी की है. 

रूसी प्रतिनिधि से की बातचीत

एक तरफ अमेरिका रूस पर लगातार प्रतिबंध लगा रहा है तो दूसरी ओर बातचीत के जरिए रूस को अभी भी चेतावनी दी जा रही हैं. अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार ने यूक्रेन में रूस के हमलों को नाजायज बताया है. इसके साथ ही उन्होंने यूक्रेन के साथ दृढ़ता से खड़े होने की बात कही है. सुलिवन ने स्पष्ट रूप से रूस पर प्रतिबंध जारी रखने और यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा का समर्थन करने की बात कही है. 

प्रतिबंधों की नई चेतावनी

इसके साथ ही सुलिवन ने जनरल पेत्रुशेव से कहा कि यदि रूस कूटनीति से इस मसले को सुलझाना चाहता है तो मास्को को यूक्रेनी शहरों और कस्बों पर हमला करना बंद कर देना चाहिए. वहीं अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार जनरल पेत्रुशेव को किसी भी संभावित रूसी निर्णय के परिणामों और प्रभावों के बारे में चेतावनी दी है.

यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: युद्ध का 19वां दिन, तबाही में बर्बाद हो गया यूक्रेन, शांति की उम्मीद कम

अमेरिका ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि यदि रूस अपने हमले बोद नहीं करेगा तो अमेरिका रूस पर अधिक प्रतिबंध लगा सकता है.

यह भी पढ़ें- कंपनी देती थी कम सैलरी तो सूटकेस लेकर Office पहुंचा शख्स, कहा- आज से यहीं रहूंगा

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Russia-Ukraine War: America gave a big warning, Russia should stop the war for diplomacy
Short Title
रूस लगातार कर रहा है हमले
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Russia-Ukraine War: America gave a big warning, Russia should stop the war for diplomacy
Date updated
Date published