डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन के बीच आज जंग का तीसरा दिन है. यूक्रेन में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हुए हैं. रूस के हमलों से यूक्रेन बुरी तरह सहमा हुआ है. अब यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिका ने मदद का हाथ बढ़ाया है. बाइडेन ने युद्ध के बीच यूक्रेन को 350 मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता का ऐलान किया है.
यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला
यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे जंग (World War 3) से जनता बुरी तरह सहमी हुई है. रूस लगातार यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला कर रहा है. इस बीच अमेरिका ने सैन्य सहायता के लिए 350 मिलियन डॉलर जारी करने का ऐलान कर दिया है.
विदेश विभाग को आदेश जारी
राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने यूक्रेन को समग्र सहायता के लिए 250 मिलियन डॉलर और 'रक्षा विभाग के रक्षा लेख और सेवाओं तथा सैन्य प्रशिक्षण' के लिए 350 मिलियन डॉलर देगा. इसे लेकर अमेरिकी विदेश विभाग को आदेश जारी कर दिया गया है. यह सहायता यूक्रेन की रक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है.
BREAKING: President Biden signs memorandum for 'immediate military assistance to Ukraine', with $250 million for overall assistance and $350 million for 'defense articles and services of the Department of Defense, and military education and training'
— The Spectator Index (@spectatorindex) February 26, 2022
अमेरिका ने पुतिन पर लगाया बैन
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे जंग के बीच अमेरिका ने रूस के खिलाफ और कड़े प्रतिबंधो का ऐलान कर दिया है. अमेरिका ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर भी बैन लगा दिया है. साथ ही रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु, फर्स्ट डिप्टी डिफेंस मिनिस्टर एंड चीफ ऑफ जनरल स्टाफ ऑफ आर्म्ड फोर्सेस वलेरी गेरासीमोव पर भी अमेरिका ने प्रतिबंध लगाया है. इसके पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंधों की घोषणा की थी.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान
अमेरिका ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को ऑफर किया था कि वह देश छोड़ सकते हैं. हालांकि जेलेंस्की ने रूस से लड़ाई करने रास्ता चुना और अमेरिका को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि वह अपना देश नही छोड़ेंगे. अमेरिका अगर मदद करने की नियत रखता है तो वह उन्हे गोला-बारूद मुहैया करवाए.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
Russia-Ukraine War impact on Indian Tea Industry: चाय बगान मालिक की बढ़ी चिंताएं, 18% रूस को होता है निर्यात
- Log in to post comments
Russia-Ukraine War: यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिका ने बढ़ाया हाथ, सैन्य सहायता के लिए देगा 350 मिलियन डॉलर