डीएनए हिंदीः रूस के तेज होते हमलों (Russia Ukraine War) के बीच यूरोपियन यूनियन में शामिल चार देशों से यूक्रेन को 70 फाइटर प्लेन (Fighter Jet) की मदद मिलने जा रही है. रूस के साथ युद्ध में यूक्रेन की सेना को फाइटर जेट्स की कमी का सामना करना पड़ रहा है. रूसी सेना लगातार यूक्रेन पर हावी होती जा रही है. इसके बीच यूक्रेन के सांसदों ने दावा किया है कि उन्हें कई यूरोपीय देशों से 70 लड़ाकू विमान मिलने जा रहे हैं. इसमें मिग-29 और सुखोई-25 जैसे फाइटर जेट भी शामिल हैं. मिग-29 लड़ाकू विमान बेहद खतरनाक होते हैं और भारत भी इनका इस्तेमाल करता है.
यह भी पढ़ेंः Russia Ukraine War: ऑपरेशन गंगा में शामिल होगी वायुसेना, C-17 से देश लौटेंगे यूक्रेन में फंसे भारतीय
पोलैंड से आ रहे विमान
यूक्रेन की ओर से दावा किया जा रहा है कि उसके कई पायलट इस समय पोलैंड में हैं और इन विमानों को ले जा रहे हैं. इससे पहले, स्पेनिश नेता जोसेफ बोरेल ने घोषणा की थी कि यूक्रेन को दी जा रही सहायता में लड़ाकू जेट भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इन विमानों का इस्तेमाल यूक्रेन की वायुसेना ने किया है. ऐसे में उन्हें युद्ध में तेजी से ड्यूटी पर लगाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि यूक्रेन को मिग-29 फाल्कन और ग्राउंड अटैक सुखोई-25 फाइटर जेट्स की मदद पोलैंड, स्लोवाकिया और बुल्गारिया से मिल रही है.
यह भी पढ़ेंः Russia-Ukraine War: विश्व ताइक्वाडो ने पुतिन से छीनी ब्लैक बेल्ट की उपाधि, रूस पर लगाए कड़े प्रतिबंध
कई अन्य देश भी कर रहे मदद
यूक्रेन की मदद के लिए कई देश सामने आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने यूक्रेन को पांच करोड़ डॉलर की मिसाइल, हथियार और अन्य सैन्य उपकरण मुहैया कराने का ऐलान किया है. वहीं फिनलैंड भी यूक्रेन को 1,500 रॉकेट लॉन्चर, 2,500 असॉल्ट राइफल, 1,50,000 हजार राउंड गोलियां, 70,000 लोगों के लिए फील्ड राशन मुहैया कराएगी. जर्मनी भी यूक्रेन को 500 स्टिंगर मिसाइल और अन्य हथियारों की आपूर्ति करेगा.
- Log in to post comments
Russia Ukraine War: यूक्रेन की सेना को 70 फाइटर प्लेन देंगे यूरोपियन यूनियन में शामिल 4 देश