डीएनए हिंदी: यूक्रेन रूस वॉर के बीच ट्विटर पर अचानक 'रशियन वोदका' ट्रेंड करने लगा.  अमेरिका और कनाडा में यूजर्स ने यूक्रेन के लिए अपना समर्थन दिखाने के लिए वोदका का बहिष्कार किया है. हालांकि इस कदम को ऑनलाइन मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. कई बारटेंडर्स ने अपने यहां से वोदका हटाना शुरू कर दिया है. 

हालांकि कुछ को लगता है कि हर छोटी चीज से फर्क पड़ता है जबकि दूसरों को लगता कि बहिष्कार का कोई मतलब नहीं है क्योंकि उनके देश अन्य रूसी सामानों का आयात कर रहे हैं. 

रूस के हमले के बाद केवल 48 घंटों में 50,000 से अधिक लोग यूक्रेन से भागने के लिए मजबूर हो गए हैं. यूरोप में एक नए शीत युद्ध की आशंका पैदा हो गई. जैसे-जैसे यूक्रेन संकट गहराता जा रहा है इंटरनेट पर ये तस्वीरें छा गई हैं. अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए लोग कई तरह के प्रयास कर रहे हैं. 

Russia-Ukraine War: यूक्रेन से निकलने की कोशिशों में पोलैंड की सीमा पर फंसे भारतीय

एलसीबीओ अब रूसी वोदका नहीं बेचेगा
कनाडा के ओन्टारियो में वोदका पर प्रतिबंध लगाया गया है. ओन्टारियो का शराब नियंत्रण बोर्ड (एलसीबीओ) अब रूसी वोदका नहीं बेचेगा. कनाडा में एलसीबीओ दुनिया में शराब के सबसे बड़े आयातकों में से एक है. 

ट्विटर यूजर्स ने रूसी वोदका का बहिष्कार करने की अपील की है. यूजर्स का कहना है कि रूस के तेल और गैस का बहिष्कार करना कहीं अधिक सार्थक होगा लेकिन उनके वोदका का बहिष्कार कुछ ऐसा है जो हम अभी आज ही कर सकते हैं. अपने बारटेंडर और स्टोर मैनेजरों से बात करें. अपने किराना स्टोर और अन्य खुदरा विक्रेताओं को ट्वीट करें. 

यूक्रेन को तबाह होने से कैसे बचा सकते हैं Volodymyr Zelenskyy?

एक यूजर ने लिखा, कई लोग संयुक्त राज्य अमेरिका में व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए अपनी वोदका की बोतलें सिंक में फेंक रहे हैं. 

Url Title
Russia Ukraine Crisis: Why Russian Vodka suddenly started trending on Twitter
Short Title
ट्विटर पर अचानक क्यों ट्रेंड करने लगा Russian Vodka
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
vodka
Caption

vodka

Date updated
Date published
Home Title

 ट्विटर पर अचानक क्यों ट्रेंड करने लगा Russian Vodka