डीएनए हिंदी: Russia News- रूस में किराये के लड़ाकों के समूह वैगनर ग्रुप की बगावत को राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने धोखा करार दिया है. पुतिन ने बगावत की खबरों के बाद स्टेट टीवी पर जनता को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने बगावत को सीधे तौर पर आपराधिक घोषित किया है. साथ ही वैगनर ग्रुप के चीफ येवेगनी प्रिगोझिन पर पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि रूस की जनता को धोखा दिया गया है. भाई को भाई से लड़वाने की कोशिश हो रही है. हालाांकि संबोधन के दौरान उन्होंने प्रिगोझिन का नाम नहीं लिया.  पुतिन के चेहरे पर इस पूरे घटनाक्रम को लेकर चिंता भी दिखाई दी. उन्होंने रूसी सेना में भी बगावत की संभावना के बीच सभी से एकजुट बने रहने की भी अपील की.

उधर, जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के दक्षिणी इलाके में रोस्तोव-ऑन-दॉन शहर पर वैगनर ग्रुप की प्राइवेट आर्मी ने कब्जा कर लेने का दावा किया है. रूसी सेना के तीन हेलीकॉप्टर और एक AN-26 विमान भी मार गिराने का दावा वैगनर ग्रुप ने किया है. वैगनर ग्रुप ने रोस्तोव शहर में रूसी रक्षा मंत्रालय के ऑफिस, रूसी सेना के दक्षिणी मुख्यालय और पुलिस मुख्यालय पर कब्जा कर लेने का दावा किया है. बताया जा रहा है कि वैगनर ग्रुप को यूक्रेनी सेना का भी साथ मिल गया है. वैगनर ग्रुप के लड़ाके अब मॉस्को की तरफ जाने वाले हाईवे पर आगे बढ़ रहे हैं. रूस की राजधानी मॉस्को को रूसी सेना ने टैंकों व बख्तरबंद गाड़ियों के साथ चारों तरफ से घेर लिया है. लड़ाकू विमान भी हवा में उड़ रहे हैं. मॉस्को में आतंकवाद विरोधी नियम लागू कर दिए गए हैं. आम जनता से सड़कों पर नहीं निकलने को कहा गया है. 

'वैगनर ग्रुप ने दी है रूस को चुनौती'

पुतिन ने कहा कि वैगनर ग्रुप का नाम लिए बिना कहा कि रूस को चुनौती दी गई है. यह आपराधिक काम है. वैगनर ने रूस की जनता को धोखा दिया है. वैगनर ग्रुप के जो लड़ाके यूक्रेन में मोर्चे पर रूस के लिए लड़ रहे हैं, ये उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि हालात से निपटा जा रहा है और रूस की रक्षा के लिए सभी जरूरी आदेश दिए गए हैं. उन्होंने रूस की रक्षा का संकल्प भी दोहराया. 

'रूस को बांटने की कोशिश करने वालों को मिलेगा दंड'

पुतिन ने अपनी सेना में भी बगावत के सुर उठने की खबरों पर भी अपरोक्ष चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि रूस को, यहां के समाज को बांटने की कोशिश करने वालों को कठोर दंड का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि देश को टूटने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने सभी से एकजुट बने रहने की अपील की. आपसी मतभेद को दूर करने की अपील की. उन्होंने कहा कि राजधानी मॉस्को व अन्य इलाकों में आतंकवाद विरोधी नियम लागू कर दिए गए हैं. 

प्रिगोझिन का नहीं लिया नाम, जिससे समझौते के आसार बाकी

पुतिन ने टीवी पर संक्षिप्त संबोधन के दौरान एक बार भी वैगनर लड़ाकों और उनके लीडर प्रिगोझिन का नाम नहीं लिया, जिससे अभी भी रूस और वैगनर ग्रुप के बीच समझौते की गुंजाइश बाकी मानी जा रही है. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि कुछ बेहद महत्वाकांक्षी लोग विद्रोह का नेतृत्व कर रहे हैं.

रूसी रक्षा मंत्रालय वैगनर लड़ाकों से की अपील

रूसी रक्षा मंत्रालय ने भी वैगनर ग्रुप के लड़ाकों से अपील की है कि उनका चीफ प्रिगोझिन उन्हें आपराधिक हरकतों और सशस्त्र विद्रोह में उलझा रहा है. सरकारी मीडिया पर जारी बयान में मंत्रालय ने कहा, बहुत सारे वैगनर मेंबर पहले ही अपनी गलती समझ चुके हैं और अब वे अपने परमानेंट बेस पर सुरक्षित वापस लौटने के लिए सरकार की तरफ से मदद चाहते हैं. हालांकि मंत्रालय ने अपने दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया, लेकिन Rossiya 24 TV चैनल पर दिखाए जा रहे वीडियो फुटेज में वैगनर लड़ाके रूसी सेनाओं के नियंत्रण में जाते हुए दिख रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Russia Mutiny Vladimir Putin called wagner group activity criminal adventure Yevgeny Prigozhin read all detail
Short Title
'धोखा दिया, पीठ में छुरा भोंका, भाई से भाई को लड़वाया' रूस में बगावत पर बोले राष
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
रूस में वैगनर ग्रुप के लड़ाकों ने रोस्तोव-ऑन-दॉन शहर पर कब्जा करने का दावा किया है.
Caption

रूस में वैगनर ग्रुप के लड़ाकों ने रोस्तोव-ऑन-दॉन शहर पर कब्जा करने का दावा किया है.

Date updated
Date published
Home Title

रूसी सेना के तीन हेलीकॉप्टर और एक जहाज ढेर, विद्रोहियों ने कब्जाया रोस्तोव शहर, पुतिन बोले 'धोखा दिया, पीठ में छुरा घोंपा'