डीएनए हिंदी: बगावत के बाद अब वैगनर ग्रुप रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निशाने पर है. न्यूज वेबसाइट फॉन्टंका के मुताबिक सेंट पीटर्सबर्ग स्थित वैगनर ग्रुप के ऑफिस पर रेड डाली गई है. रूसी नेशनल गार्ड की 2 बसें ऑफिस के बाहर पहुंची हैं. लोग सिविल ड्रेस में कंपनी के मुख्यालय में रेड डाल रहे हैं.

रेड डालने वाले जवान मास्क पहने हैं और आधुनिक हथियारों से लैस हैं. सेंट पीटर्सबर्ग में पहले ये ब्लागोवेशचेंस्की पुल के पास तैनात थे. वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोजिन के स्वामित्व वाला एक होटल और रेस्टोरेंट यहां बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- Russia Mutiny: रूसी सेना के तीन हेलीकॉप्टर और एक जहाज ढेर, विद्रोहियों ने कब्जाया रोस्तोव शहर, पुतिन बोले 'धोखा दिया, पीठ में छुरा घोंपा'

रूसी सेना के लिए काल बनी वैगनर आर्मी

वैगनर मुख्यालय में लॉ एनफोर्सिंग एजेंसी के जवान दाखिल हो रहे हैं. वैगनर ग्रुप से जुड़े दस्तावेजों को जवान खंगाल रहे हैं. वैगनर के संस्थापक का नाम येवगेनी प्रिगोजिन है, जिन्होंने साल 2014 में वैगनर ग्रुप की स्थापना की थी. यह एक प्राइवेट आर्मी थी, जिसके रूस की रक्षा के लिए बनाया गया था. अब यही आर्मी रूस के लिए काल बन रही है. 

रूस का सच्चा सिपाही, हो गया बगावती 

वैगनर ग्रुप को कभी रूस का रक्षा स्तंभ बताने वाली कंपनी इतनी बगावती हो गई है कि अब खुद रूसी राष्ट्रपति की मुश्किलें बढ़ गई हैं. रूस की सरकार ने उन्हें देशभक्त नागरिक बता चुकी है. येवगेनी के शहर सेंट पीटर्सबर्ग में एक वैगनर सेंटर खुला लेकिन अब यही चीजें रूस के लिए मुश्किलें पैदा कर रही हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Russia Launches Criminal Probe After Wagner Chief Blames Moscow Forces For Attacks On Mercenaries
Short Title
वैगनर आर्मी को कुचल देंगे व्लादिमीर पुतिन, अब कंपनी के दफ्तर पर रेड, भरोसेमंद आर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
व्लादिमीर पुतिन अब वैगनर आर्मी पर एक्शन ले रहे हैं.
Caption

व्लादिमीर पुतिन अब वैगनर आर्मी पर एक्शन ले रहे हैं.

Date updated
Date published
Home Title

वैगनर आर्मी को कुचल देंगे व्लादिमीर पुतिन, अब कंपनी के दफ्तर पर रेड, भरोसेमंद आर्मी ने की गद्दारी