Russia ICBM Missile Attack: रूस ने पहली बार यूक्रेन पर गुरुवार (21 नवंबर) सुबह इंटर कॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइलों (ICBM) से हमला किया है. परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम ये मिसाइल हालांकि परंपरागत विस्फोटक ही लेकर उड़ी थीं, लेकिन इसके बड़े मायने माने जा रहे हैं. दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के यूक्रेन को युद्ध में अमेरिकी मिसाइलों का उपयोग करने की इजाजत देने के बाद रूस ने चेतावनी दी थी. रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने कहा था कि यदि यूक्रेन उस पर मिसाइल दागेगा तो वो बदले में परमाणु हमला करेगा. इसके बावजूद यूक्रेन ने रूस पर 19 नवंबर को 6 अमेरिकी मिसाइलों से हमला कर दिया था. रूस ने गुरुवार सुबह 5 से से 7 बजे के बीच यूक्रेन के Dnipro शहर पर बिना परमाणु हथियार वाली ICBM से ताबड़तोड़ हमले करके दिखा दिया है कि वो कभी भी परमाणु हमले को अंजाम दे सकता है. रूस के इस हमले से जुड़े सवालों का जवाब रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा गुरुवार दोपहर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दे रही थीं, लेकिन इसी दौरान उनके मोबाइल फोन पर आए एक फोन के बाद मारिया ने इस टॉपिक पर चुप्पी साध ली. लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की रूसी हमले से भड़क गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि रूस के इस हमले ने दिखा दिया है कि वो डरा हुआ है.

क्रेमलिन से आया प्रवक्ता को सीधा फोन
रूसी प्रवक्ता मारिया जखारोवा को प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में आया फोन सीधे क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन (Vladimir Putin) का कार्यालय) से किया गया था. जखारोवा मोबाइल पर कॉल उठाने के चक्कर में अपना माइक बंद करना भूल गई थीं. इसके चलते फोन पर की गई बातचीत सभी के सामने सार्वजनिक हो गई. क्रेमलिन से जखारोवा को फोन करने वाले अधिकारी ने उन्हें कहा कि ICBM मिसाइल अटैक पर कुछ भी बोलने के बजाय चुप रहो, क्योंकि पश्चिमी देशों ने इस बारे में चर्चा करनी शुरू कर दी है. इसके बाद जखारोवा ने इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. जखारोवा की मोबाइल पर की गई यह बातचीत सार्वजनिक हो गई है.

जेलेंस्की बोले- हमारे स्वतंत्रता दिवस पर हमले से दिखा रूस का डर
रूस के इस हमले को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की ने भी रिएक्ट किया है. जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने 21 नवंबर को यूक्रेन के सम्मान व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हमले से अपनी असली पहचान दिखाई है. यह हमारे लिए दो यूक्रेनी क्रांतियों को याद करने और लोगों को सम्मान देने का दिन है. हमारे पड़ोसी ने दिखाया है कि वह कितना डरा हुआ है. यूक्रेन को रूस टेस्टिंग ग्राउंड बना रहा है.

RS-26 Rubezh मिसाइलों का हुआ इस्तेमाल
रूस ने यूक्रेन की Dnipro शहर पर 21 नवंबर की सुबह 5 से 7 बजे ICBM मिसाइलें बरसाई हैं. रूस के RS-26 Rubezh ICBM मिसाइलों से अटैक करने का दावा किया जा रहा है, जिनका इस्तेमाल इस युद्ध में पहली बार हुई है. इसके अलावा यूक्रेनी वायुसेना ने रूस द्वारा ताम्बोव इलाके से उड़ान भरने वाले MIG-31k फाइटर जेट्स से किंझल हाइपरसोनिक मिसाइलों और लंबी दूरी वाले बॉम्बर जेट्स Tu-95MS से क्रूज मिसाइलों को भी बड़ी संख्या में दागे जाने का आरोप लगाया है. इस हमले से Dnipro शहर पूरी तरह मलबे में बदल गया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Russia ICBM Missile Attack Kremlin stopped spokesperson on mobile amid media briefing volodymyr zelensky Russia Ukraine War News watch Viral Video
Short Title
'ICBM Attack पर नहीं बोलना' फोन आया और चुप हो गई रूसी प्रवक्ता, Video वायरल, भड़
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Russia की प्रवक्ता को प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में ही मोबाइल फोन पर कॉल करके ICBM Missile Attack के बारे में चुप रहने को कहा गया है.
Caption

Russia की प्रवक्ता को प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में ही मोबाइल फोन पर कॉल करके ICBM Missile Attack के बारे में चुप रहने को कहा गया है.

Date updated
Date published
Home Title

'ICBM Attack पर नहीं बोलना' फोन आया और चुप हो गई रूसी प्रवक्ता, Video वायरल, भड़के जेलेंस्की

Word Count
634
Author Type
Author