डीएनए हिंदी: साल 2002 के गुजरात दंगों (Gujarat Riots 2002) में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका को लेकर बीबीसी (BBC) की  डॉक्यूमेंट्री को लेकर घमासान मचा हुआ है. अब यह मुद्दा ब्रिटिश की संसद तक पहुंच गया है. पाकिस्तान मूल के सांसद इमरान हुसैन ने संसद में यह मुद्दा उठाया. जिसके बाद ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने नरेंद्र मोदी का बचाव किया. सुनक ने पीएम मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर एतराज जताया. उन्होंने कहा कि डॉक्यूमेंट्री में जिस तरह से उनके भारतीय समकक्ष का कैरेक्टर दिखाया गया है उससे वह समहत नहीं हैं. वहीं, भारत सरकार ने भी इसे प्रोपेगेंडा का हिस्सा बताया है.

ऋषि सुनक ने कहा कि इस मुद्दे पर यूके सरकार की लंबे समय से स्थिति स्पष्ट रही है और आगे भी रहेगी. हम निश्चित रूप से उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करते हैं, फिर चाहे कभी भी हुई हो. लेकिन में उस चरित्र-चित्रण से बिल्कुल सहमत नहीं हूं, जो नरेंद्र मोदी को लेकर सामने रखा गया है.

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: ब्रजभूषण का इस्तीफा पक्का? मीटिंग में ऐसा क्या हुआ जो उठी ये बात, 10 प्वाइंट में समझें पूरा खेल

भारत ने बताया प्रोपगेंडा
वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा कि बीबीसी की यह डॉक्यूमेंट्री दुष्‍प्रचार का हिस्‍सा है जो वर्ष 2002 के गुजरात दंगों के दौरान नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व पर सवाल उठाती है. बागची ने कहा, ‘यह हमें इस कवायद के उद्देश्य और इसके पीछे के एजेंडा के बारे में सोचने पर मजबूर करता हैं.’ उन्होंने कहा कि इसमें पूर्वाग्रह, निष्पक्षता की कमी और औपनिवेशिक मानसिकता स्पष्ट रूप से झलकती है.

यह भी पढ़ें- अब एक और शख्स ने की एअर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब, जानें कैसे हुआ फिर से ऐसा

 प्रवक्ता ने कहा कि यह वृतचित्र उस डॉक्यूमेंट्री और उन लोगों की मानसिकता को प्रदर्शित करता है जो इस नैरेटिव को फिर से आगे बढ़ा रहे हैं.  गौरतलब है कि यह वृतचित्र गुजरात में हुए दंगों पर है जब नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे.

क्या है मामला?
बीबीसी की "India: The Modi Question" नाम की डॉक्यूमेंट्री में पीएम मोदी पर गुजरात दंगों के आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया गया है. साथ ही डॉक्यूमेंट्री में नागरिकता संसोधन कानून (CAA) और जम्मू-कश्मीर में 370 हटाने का जिक्र करते हुए सरकार की आलोचना की गई है. इसी को लेकर बवाल मचा हुआ है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rishi sunak defends pm narendra modi on bbc documentary Gujarat Riots 2002 parliament
Short Title
BBC Documentary पर ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक भी खफा, प्रधानमंत्री मोदी को गुजरात दंग
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पीएम मोदी ने ऋषि सुनक को दी बधाई
Caption

पीएम मोदी ने ऋषि सुनक को दी बधाई

Date updated
Date published
Home Title

BBC Documentary: PM Modi पर लगा दंगों का आरोप, सुनक बोले 'हद में रहो', पढ़ें भारत का मुंहतोड़ जवाब