डीएनए हिंदी: बीते 2 साल से कोरोना महामारी के आतंक से घिरी रही दुनिया अब भी इससे उबर नहीं पाई है. कुछ देशों में जहां मामले कम हुए हैं, वहीं कुछ देशों में कोरोना की चौथी लहर ने दस्तक दे दी है. इसी के साथ अब एक नई बीमारी का खौफ पैदा होना शुरू हो गया है. इसके लक्षण कोरोना से मिलते-जुलते ही हैं. डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक इस बीमारी के लक्षण भी कोरोना वायरस से मिलते-जुलते ही हैं. इनमें खांसी होना, टेस्ट व गंध का पता न चलना और बुखार होना शामिल है. 

Rhinovirus है इस नई बीमारी का नाम
मेडिकल एक्सपर्ट के मुताबिक कोरोना के बाद अब दुनिया में राइनोवायरस (Rhinovirus) नाम की नई बीमारी फैलना शुरू हो गई है. इसके लक्षण भी कोरोना से मिलते-जुलते हैं, इसलिए पहचान करना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में ये लक्षण दिखने पर भी अगर कोविड टेस्ट नेगेटिव आए तब भी आपके इस बीमारी की गिरफ्त में होने की आशंका रहती है.

ये भी पढ़ें- यह है अनोखा Festival, हर साल महिला की तरह तैयार होकर हिस्सा लेते हैं पुरुष

ब्रिटेन में बन रही है गाइडलाइन
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के हेल्थ डिपार्टमेंट ने दोनों वायरस के बीच का अंतर बताने के लिए गाइडलाइन बनाई है. इस गाइडलाइन की मदद से ही लोगों को इस बारे में जागरुक कर इस संक्रामक बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है.

ये है नई गाइडलाइन
ब्रिटिश सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन के अनुसार अगर कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बावजूद लगातार सिर में दर्द, गले में दिक्कत और नाक बहने की समस्या बनी रहे तो ये राइनोवायरस (Rhinovirus) के लक्षण हो सकते हैं. ऐसे में पीड़ित को बाहर निकलने के बजाय घर में खुद को आइसोलेट कर लेना चाहिए, जिससे यह वायरस बाहर न जा सके.

ये भी पढ़ें-  Hair Tips: बालों को खराब होने से बचाने के लिए डाइट में शामिल करें ये 8 Nutrients 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
rhinovirus epidemic similar to coronavirus started in the world
Short Title
दुनिया में फैलनी शुरू हो गई है Covid जैसी एक और बीमारी, मिलते-जुलते हैं लक्षण
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Cold and cough symptoms
Caption

Cold and cough symptoms

Date updated
Date published
Home Title

दुनिया में फैलनी शुरू हो गई है Covid जैसी एक और बीमारी, मिलते-जुलते हैं लक्षण