डीएनए हिंदी: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) इस समय यूक्रेन पर सेना के जरिए ताबड़तोड़ बमबारी कर रहे हैं जिसके चलते उन्हें पश्चिमी देशों द्वारा जानवर तक कहा गया है लेकिन पुतिन की रंगीन जिंदगी के किस्से आम हैं. अब ब्राजील की मॉडल और मिस बमबम सूजी कॉर्टेज (Brazilian Model & Miss BumBum Suzy Cortez) ने एक नया खुलासा करते हुए नया किस्सा जोड़ दिया है. सूजी ने 2018 में पुतिन से हुई अपनी मुलाकात के बारे में बताते हुए पुतिन को सनकी करार दिया है. उन्होंने कहा कि पुतिन ने उन्हें भविष्य में रूस आने का न्यौता दिया था और उनकी जमकर मेहमानवाजी की थी. 

कब हुई थी पुतिन से पहली मुलाकात

दरअसल, 'डेली स्टार' की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजीलियन मॉडल सूजी कॉर्टेज (Suzy Cortez) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 'सनकी' और 'हिंसक मनोरोगी' मानती हैं. सूजी की पुतिन से मुलाकात तब हुई जब वह 'वर्ल्ड कप इवेंट 2018' के लिए रूस पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने पुतिन के साथ डिनर किया जिसमें रूसी राष्ट्रपति ने कुछ ऐसा किया कि वह काफी असहज हो गईं और डर गई थीं.

सूजी ने कहा, "डिनर के दौरान पुतिन ने मेरा हाथ दबाया और कुछ मिनट तक मुझे घूरते रहे जिससे मैं थोड़ा डर गई'. उन्होंने कहा कि वह ऐसे बैठते थे जैसे वह किसी सिंहासन पर बैठे हों. जब भी वह मुझसे कुछ कहना चाहते थे तो पहले वह अपने सेक्रेटरी से कहते थे और फिर उनका सेक्रेटरी मेरे पास आकर मुझे बताता था कि उन्होंने क्या कहा है. मिस बमबम ने बताया कि पुतिन ने उनकी बहुत तारीफ की और उन्हें जब चाहें रूस आने के लिए आमंत्रित किया था.

पुतिन को बताया मनोरोगी

मॉडल सूजी ने कहा, 'मैंने उनसे कहा था कि अगर संभव होगा तो मैं वापस आऊंगी. उसके बाद मैंने उन्हें दोबारा कभी नहीं देखा, लेकिन आज मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि मॉस्को में मैं खतरे में थी'.  वहीं रूस-यूक्रेन युद्ध () को लेकर उन्होंने कहा, "पुतिन ने यूक्रेन पर युद्ध की घोषणा करके यह साबित कर दिया है कि वह वाकई एक हिंसक मनोरोगी हैं."

यह भी पढ़ें- क्यों दुल्हन को देखते ही फूट-फूट रोने लगा दूल्हा? यहां देखें Viral Video

मिस बमबम ने बताया कि रूस पहुंचने पर मॉस्को घूमने के लिए वह टैक्सी इस्तेमाल करती थीं लेकिन पुतिन से मुलाकात के बाद एक सरकारी गाड़ी उन्हें हर जगह ले जाया करती थी. उन्होंने कहा, "यह मुझे बहुत अजीब लगता था क्योंकि मुझे समझ नहीं आ रहा था कि यह मेरी सुरक्षा के लिए है या फिर मुझ पर नजर रखी जा रही है. मैं एक हफ्ते वहां रुकी और फिर वापस ब्राजील आ गई. जब मैं वर्ल्ड कप के लिए रूस लौटी तो मैंने पुतिन से ना मिलने की पूरी कोशिश की क्योंकि मैं उनके साथ असहज महसूस करती थी'.

यह भी पढ़ें- Death से 15 मिनट पहले क्या सोचता है इंसान? टेस्ट में हुआ रिकॉर्ड

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
Putin behaved strangely with this Brazilian model, in Moscow the mother was trembling with fear
Short Title
ब्राजील की मॉडल ने पुतिन को बताया सनकी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Putin behaved strangely with this Brazilian model, in Moscow the mother was trembling with fear
Date updated
Date published