President of Iran Helicopter Accident: मध्य पूर्व एशिया में ईरान और इजरायल में चल रहे तनाव के बीच एक बड़ा हादसा हुआ है. ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर रविवार को कोहरे के कारण हुए हादसे के बाद लापता हो गया है. शुरुआत में हेलीकॉप्टर के जोल्फा की पहाड़ियों में रफ लैंडिंग करने की खबर आई थी, लेकिन बाद में उसके क्रैश होने की संभावना जताई गई है. जोल्फा की पहाड़ियों में लगातार बारिश हो रही है और दृश्यता भी बेहद कम है. इसके चलते रेस्क्यू टीमें 7 घंटे बाद भी उसकी तलाश नहीं कर सकी हैं. ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी IRNA ने हादसे की पुष्टि की है. राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ हैलीकॉप्टर में फ्राइडे प्रेयर इमाम सैय्यद मोहम्मद-अली अल-हाशिम और विदेश मंत्री हुसैन अमीरब्दोल्लाहियान और पूर्वी अजरबैजान के गवर्नर मालेक रहमती भी सवार बताए गए हैं. यह हादसा उस समय हुआ, जब ईरानी राष्ट्रपति पड़ोसी देश अजरबैजान की सीमा पर दोनों देशों के साझा प्रोजेक्ट क्विज-कालासी बांध का उद्घाटन करके वापस लौट रहे थे. राष्ट्रपति के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे, जिनमें से अन्य मंत्रियों से भरे 2 हेलीकॉप्टर सुरक्षित लौट आए हैं.


यह भी पढ़ें- Pakistan News: एग्जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग कर रही थी महिला पत्रकार, नकलचियों ने पकड़कर कूट दिया, फिर क्या हुआ


ईरान के सरकारी टीवी ने बंद कर दिए हैं प्रसारण

ईरान के सरकारी टीवी ने राष्ट्रपति के लापता होने के बाद शोक मनाना शुरू कर दिया है. इसके चलते पहले से तय सभी प्रोग्राम का प्रसारण रोक दिया गया है. टीवी पर काला पर्दा दिख रहा है, जिसके एक कोने में छोटी सी विंडो में रेस्क्यू ऑपरेशन का प्रसारण किया जा रहा है.

ईरान के सरकारी टीवी ने कही थी रफ लैंडिंग की बात

ईरान के सरकारी टीवी IRNA के हवाले से Reuters ने हेलीकॉप्टर गायब होने की पुष्टि की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर काफिले का एक्सीडेंट हो गया है. तीन हेलीकॉप्टर में से एक एक्सीडेंट का शिकार हुआ है, जिसमें ईरानी राष्ट्रपति सवार थे. सरकारी टीवी ने यह बताया है कि ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के पहले एक्सीडेंट का शिकार होने की खबर मिली. फिर खबर आई कि हेलीकॉप्टर की रफ लैंडिंग हुई है. इसके बाद राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर से कोई संपर्क नहीं हुआ है. रेस्क्यू टीमों को हादसे की जगह की तरफ रवाना कर दिया गया है. हालांकि खराब मौसम के कारण रेस्क्यू टीमों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सरकारी टीवी ने हादसे के बारे में इससे ज्यादा सूचना नहीं दी है. 

मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया है ये दावा

मीडिया रिपोर्ट्स में इस हादसे को लेकर अलग-अलग तरह के दावे किए जा रहे हैं. ईरान की Tasnim News Agency के मुताबिक, हादसा पूर्वी अजरबैजान में हुआ है. राष्ट्रपति के साथ हैलीकॉप्टर में सवार कुछ लोगों ने सेंट्रल हैडक्वार्टर से किसी तरह संपर्क किया है. इससे हादसे में किसी के मरने की संभावना नहीं लग रही है.  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
President of iran Ebrahim Raisi missing after helicopter accident in Azerbaijan amid israel tension world news
Short Title
President of Iran के हैलीकॉप्टर का एक्सीडेंट के बाद गायब, इजरायल से तनाव के बीच
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Iran के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हैलीकॉप्टर से सुरक्षित उतरकर जाते हुए यह फोटो वायरल हुआ है.
Caption

Iran के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हैलीकॉप्टर से सुरक्षित उतरकर जाते हुए यह फोटो वायरल हुआ है.

Date updated
Date published
Home Title

ईरानी राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर 7 घंटे बाद भी लापता, खराब मौसम से हुआ था क्रैश

Word Count
511
Author Type
Author