डीएनए हिंदी: पाकिस्तान में जारी सियासी संकट के बीच आज राष्ट्रपति ने विपक्षी नेताओं से कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाने के नाम पर सुझाव मांगे हैं. बता दें कि आज इमरान खान ने पूर्व सीजेआई गुलजार अहमद को कार्यवाहक पीएम बनाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
3 दिनों में लेना होगा फैसला
अगर इमरान खान और शहबाज शरीफ 3 दिनों के भीतर एक नाम पर आम सहमति तक नहीं पहुंच पाते हैं तो आगे की प्रक्रिया होगी. इसके तहत दोनों ही नेताओं की ओस से 2 नाम कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति के लिए जिम्मेदार सांसद समिति को भेजा जाएगा.पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 224 के तहत, एक बार अधिसूचना जारी होने के बाद, खान एक कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति तक 15 दिनों तक प्रधानमंत्री के रूप में बने रहेंगे.
पढ़ें: Pakistan Political Crisis: जानें, इमरान खान ने किसे बनाया है कार्यवाहक प्रधानमंत्री?
सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को होगी सुनवाई
पाकिस्तानी में इन दिनों सियासी ड्रामा जोरों पर है. नेशनल एसेंबली भंग करने के फैसले के खिलाफ विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है. सर्वोच्च अदालत में आज सुनवाई नहीं हुई थी. कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के लिए दिन तय किया है. सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को सभी दलों से अपील की थी कि वह देश में शांति बनाए रखें क्योंकि रमज़ान का महीना चल रहा है.
विपक्ष पर बरसे इमरान, लगाई आरोपों की झड़ी
इस बीच विपक्षी दलों पर इमरान खान भी बरसे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के नेता अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के केस बंद करने के लिए उन पर दबाव बना रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष को चुनाव में आकर सामना करना चाहिए. इससे पहले खान विपक्ष पर विदेशी ताकतों के साथ मिलकर उनकी सरकार गिराने का आरोप लगा चुके हैं.
पढ़ें: कैसे इस संकट से निकलेगा पाकिस्तान? समर्थक कर रहे इमरान की तारीफ तो विपक्षी कर रहे निंदा
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Pakistan Political Crisis: राष्ट्रपति ने पत्र लिखकर विपक्ष से कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नाम पर मांगे सुझाव