डीएनए हिंदी: उत्तराखंड की रहने वाली प्रीति नेगी (Preeti Negi) ने साइकिल से अफ्रीकी महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को फतह कर नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया और देश को गौरवान्वित किया. प्रीति ने महज 3 दिन में साइकिल से अफ्रीकी महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो (Kilimanjaro Mountain) को भारत का तिरंगा लहराया. इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था. पाकिस्तान की समर खान ने साइकिल से 4 दिन में फतह करके रिकॉर्ड बनाया था.
रुद्रप्रयाग जिले की प्रीति नेगी ने 18 दिसंबर 2022 को तीन दिन में साइकिल से इस कठिन चोटी पर चढ़ाई कर इतिहास रचा. उन्होंने इस रिकॉर्ड को शहीद माउंटेनियर एवरेस्टर सविता कंसवा और नोमी रावत और भारतीय सेना के जांबाज सिपाही अपने शहीद पिता को श्रद्धाजंलि स्वरूप में समर्पित किया.
ये भी पढ़ें- चीन से लौटा कारोबारी मिला कोरोना पॉजिटिव, इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए नई गाइडलाइंस जारी की गईं
प्रीति ने पहले भी बनाए रिकॉर्ड
हालांकि, प्रीति का यह पहला रिकॉर्ड नहीं है. इससे पहले उन्होंने रिस्पेक्ट टू गॉड इवेंट के जरिए 4 दिन में हरिद्वार से केदारनाथ तक की यात्रा साइकिल से करके नया रिकॉर्ड बनाया था. प्रीति ने 18 अक्टूबर 2022 को हरिद्वार से साइकिल से यात्रा शुरू की और 21 अक्टूबर को केदारनाथ धाम पहुंची. इस दौरान उन्होंने 272 किलोमीटर का सफर तय किया. हरिद्वार से केदारनाथ पहुंचने वाली प्रीति पहाड़ की पहली बेटी हैं. 2018 में पर्वर्तरोहण (A ग्रेड) का एक उन्नत कोर्स कर डीकेडी से 5,670 मीटक तक की चढ़ाई भी की.
अफ्रीका का सबसे ऊंचा पर्वत
किलिमंजारो (kilimanjaro) अफ्रीका का सबसे ऊंचा पर्वत है. यह सात शिकरों में चौथा सबसे ऊंचा है. किलिमंजारो एक विशाल स्ट्रैटोच्वालामुखी है जो करीब एक मीलियन साल पहले गठित होना शुरू हुआ था. इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 5895 मीटर यानि 19341 फीट है. किलिमंजारो को दुनिया का सबसे ऊंचा मुक्त खड़ा पहाड़ कहा जाता है.
ये भी पढ़ें- Viral Tiger Video: जंगल से जा रहे बाइक पर युवक, अचानक आ गया टाइगर, देखिए फिर क्या हुआ
किलिमंजारो की रचना तीन अलग-अलग ज्वालामुखीय शंकुओं से हुई है. इनमें किबो 5,895 मीटर (19,341 फीट), मवेन्ज़ी 5,149 मीटर (16,893 फीट) और शिरा 3,962 मीटर (13,000 फीट). उहुरू शिखर, किबो के ज्वालामुखी विवर पर सर्वोच्च शिखर है. इसकी तीन चोटियों में से दो मवेन्जी और शिरा विलुप्त हो चुकी हैं, जबकि किबो कभी भी फूट सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
भारत की बेटी ने तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड, साइकिल से फतह की सबसे ऊंची अफ्रीकी चोटी