डीएनए हिंदी: World News in Hindi- चेक गणराज्य की राजधानी प्राग में गुरुवार को एक बड़ी घटना हो गई है. प्राग यूनिवर्सिटी में एक अनजान हमलावर ने अचानक छात्रों की भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दी. सेंट्रल प्राग में हुई इस घटना में यूनिवर्सिटी बिल्डिंग के अंदर हमलावर की गोली से 10 लोगों की मौत की खबर है, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं. चेक पुलिस ने दावा किया है कि हमलावर को मार गिराया गया है. बिल्डिंग को खाली कराया जा रहा है. अंदर हर तरफ खून बिखरा हुआ है और गोलियों से घायल लोग पड़े हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा देकर अस्पताल भेजा जा रहा है. पुलिस ने घटना के जिहादी हमला होने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इस संभावना से इंकार भी नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल जांच जारी है.

छत पर चढ़कर की हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग

चेक मीडिया के मुताबिक, प्राग शहर के बीचोबीच मौजूद चार्ल्स यूनिवर्सिटी फैकल्टी ऑफ आर्ट्स की बिल्डिंग के परिसर में फायरिंग की घटना हुई है. Nova TV की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्राग के ऐतिहासिक सेंटर की बिल्डिंग की छत से बंदूकधारी हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस दौरान एक धमाका भी हुआ है. पुलिस ने हमलावर का जवाब दिया, जिसके बाद फैकल्टी ऑफ आर्ट्स के टीचर्स और स्टूडेंट्स को खुद को कमरों के अंदर ही बंद कर लेने का आदेश दिया गया है. 

चेक पुलिस ने दी है ये जानकारी

चेक पुलिस ने बताया कि यूनिवर्सिटी बिल्डिंग में फायरिंग कर 10 लोगों को मारने वाले गनमैन को ढेर कर दिया गया है. पुलिस ने एक्स (पहले ट्विटर) पर कहा कि गनमैन मारा गया है. फिलहाल बिल्डिंग को खाली कराया जा रहा है, जहां कई लोग मरे हुए पड़े हैं और दर्जनों लोग घायल दिख रहे हैं. चेक गणराज्य के आंतरिक मंत्री विट राकुसन ने सरकारी चेक टीवी से कहा कि बिल्डिंग के अंदर कोई दूसरा गनमैन नहीं है, इस बात की पुष्टि हो गई है. उन्होंने कहा कि लोग पुलिस के निर्देश का पालन करें. पुलिस ने पूरे एरिया को ब्लॉक कर दिया है और आसपास के लोगों को घर के अंदर ही रहने के लिए कहा है. पूरे इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Prague University firing updates many dead and inured in Gun Rampage in Czech read world news in hindi
Short Title
प्राग यूनिवर्सिटी में जिहादी हमला? अज्ञात बंदूकधारी ने बरसाईं गोलियां, 11 छात्रो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Prague University Firing के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को ब्लॉक कर दिया है.
Caption

Prague University Firing के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को ब्लॉक कर दिया है.

Date updated
Date published
Home Title

प्राग यूनिवर्सिटी में जिहादी हमला? अज्ञात बंदूकधारी ने बरसाईं गोलियां, 11 छात्रों  की मौत और दर्जनों घायल

Word Count
392