क्या आपको पता है कि पोप को भी सैलरी मिलती है? पोप फ्रांसिस के निधन के बाद पोप लियो XIV रोमन कैथलिक चर्च के नए पोप चुने गए हैं. वह पहले अमेरिकी हैं जिन्हें इस पद के लिए चुना गया है. पोप बनते ही वह एक मोटी तनख्वाह के हकदार बन गए हैं. बतौर पोप उन्हें जो तनख्वाह मिलेगी वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तनख्वाह से भी ज्यादा है.

Pope Leo Salary vs Donald Trump Salary

रोमन कैथलिक चर्च के पोप को वेतन के रूप में प्रतिमाह 33,800 डॉलर मिलते हैं. भारतीय रुपयों में ये साढ़े 28 लाख रुपये से भी ज्यादा है. यानी सालाना इनकम करीब 405,600 डॉलर होगी जो कि भारतीय रुपयों में करीब 3.43 करोड़ रुपये होगी. इसकी तुलना में अमेरिकी राष्ट्रपति का सालाना बेसिक वेतन 400,000 डॉलर है. यानी अगर केवल वेतन की बात करें तो पोप को Donald Trump से ज्यादा सैलरी मिलेगी. हालांकि, US President को साल के 170,000 डॉलर आधिकारिक ड्यूटी, ट्रैवल आदि के लिए अलग से मिलते हैं. 

Pope को क्या सुविधाएं मिलती हैं?

यहां बता दें कि पोप इस वेतन के हकदार होते हैं, पर वो चाहें तो वेतन लेने से इनकार भी कर सकते हैं. जैसे पोप फ्रांसिस ने वेतन लेने से मना कर दिया था और वेतन के पैसों को दान में देने के लिए कहा था. वेतन से अलग पोप को कई सुविधाएं दी जाती हैं. जैसे वेटिकन स्थित अपोस्टॉलिक महल में उन्हें फ्री अकोमोडेशन मिलता है. उनके खाने की व्यवस्था भी चर्च की तरफ से ही होती है और उनका डेली एक्सपेंस, हेल्थ कवर भी चर्च की तरफ से ही मेनटेन किया जाता है. 


यह भी पढ़ें- पोप फ्रांसिस ने दुनिया को कहा अलविदा, जानें उनके बाद कौन संभालेगा वेटिकन की कमान


रिटायरमेंट के बाद भी जारी रहती हैं सुविधाएं

वैसे तो पोप के पद को ऐसा पद माना जाता है जिस पर पोप आजीवन रह सकते हैं. हालांकि, अगर वो चाहें तो पद से इस्तीफा देकर रिटायर भी हो सकते हैं. साल 2013 में पोप बेनेडिक्ट XVI ने स्वास्थ्य खराब होने की वजह से इस्तीफा दिया था.रिटायरमेंट के बाद पोप को पेंशन के तौर पर हर महीने 3300 डॉलर के करीब मिलते हैं. भारतीय रुपयों में लगभग 2.8 लाख रुपये. इसके साथ ही पोप को मिलने वाली तमाम सुविधाएं रिटायरमेंट के बाद भी उन्हें मिलती हैं.वेटिकन के अंदर ही उनके मुफ्त में रहने की व्यवस्था की जाती है, उन्हें हाउसकीपिंग स्टाफ भी उपलब्ध कराया जाता है.

स्कॉलर्स मानते हैं कि पोप को ये सारी सुविधाएं इसलिए दी जाती हैं, ताकि वो अपना पूरा फोकस धर्म के कामों पर रख सकें. पोप पूरी दुनिया में फैले रोमन कैथलिक समुदाय का नेतृत्व करते हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी

Url Title
Pope gets more salary than the US president, know about the breathtaking facilities pope earns
Short Title
पोप को मिलती है Donald Trump से भी ज्यादा सैलरी, सुविधाएं जानकर हैरान रह जाएंगे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pope Leo
Date updated
Date published
Home Title

पोप को मिलती है Donald Trump से भी ज्यादा सैलरी, सुविधाएं जानकर हैरान रह जाएंगे

Word Count
457
Author Type
Author