डीएनए हिंदी : पूर्व पत्नी के ख़िलाफ़  बयान देते हुए मशहूर हॉलीवुड कलाकार जॉनी डेप(Johnny Depp) ने पूर्व पत्नी की 'हिंसा की ज़रुरत' की लम्बी विवेचना की. अपनी पत्नी एम्बर हर्ड पर लगाए गए मानहानि मुकदमे में उन्होंने कहा कि उनकी पूर्व पत्नी के द्वारा लगाए  गए आरोप ने उनका सब तबाह कर दिया. 

बीवी बुलाती थी उल्टे-पुल्टे नामों से 
गवाही के दूसरे वर्जिनिया कोर्ट रूम में अपनी बात कहते हुए जॉनी डेप(Johnny Depp) ने बताया कि उनकी पूर्व पत्नी उन्हें नीचा दिखाने वाले नामों से बुलाती थीं. साथ ही उन्हें उल्टे-सीधे बोल कहा करती थी. डेप ने कहा कि ऐसा लगता था कि जाने वो मुझसे कितनी घृणा करती हैं. मैं जानता था कि अगर मैं बहस करूंगा तो वे हिंसक हो जाएंगी, और वे हो जाती थीं. 

50 मिलियन डॉलर का दावा ठोका है जॉनी डेप ने 
पत्नी के लगाए हुए आरोपों पर पाइरेट्स ऑफ़ कैरेबियन(Pirates of The Caribbean) सीरीज सहित कई शानदार फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता जॉनी डेप ने  पत्नी पर 50 मिलियन डॉलर का मानहानि का मुक़दमा दायर किया है
उन्होंने बताया कि बार बहस होने पर पत्नी ने उन पर वोडका की बोतल फेंक दी थी, जिसकी वजह से उनकी उंगली कट गई थी और हड्डी नज़र आने लगी थी. डेप ने पूर्व पत्नी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हिंसा कना उनकी ज़रुरत है और यह कहीं से भी शुरू हो जाती है. 
उन्होंने एक घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि एम्बर उन पर लगातार मुक्के बरसा रही थीं और जब उन्होंने एम्बर को शांत करवाने के लिए उन्हें अपनी बाहों में लेना चाहा तो दोनों के सिर टकरा गए. गौरतलब है कि  एम्बर ने डेप सिर मारकर नाक तोड़ने का आरोप लगाया था. 


पूर्व पत्नी ने डेप पर लगाया था मार-पीट और नाक तोड़ने का आरोप 
पूर्व पत्नी के अनुसार डेप ने सिर मारकर उनकी नाक तोड़ दी. नाक टूटने से काफ़ी खून भी निकला था. टिशू पर लगे उस खून को डेप ने नेल पॉलिश का दाग कहकर रफा-दफा करने की कोशिश की थी. डेप ने  एम्बर के वॉशिंगटन पोस्ट में लिखे एक ओपिनियन पीस पर मानहानि का मुक़दमा किया है. हालांकि  उस आर्टिकल में कहीं डेप के नाम का ज़िक्र नहीं है. 

Akshay Kumar ने तंबाकू के ऐड पर मांगी माफी, बोले- अब सोच समझ कर लूंगा फैसले

Url Title
Pirates of Caribbean star Johnny Depp claims ex wife has a need for violence
Short Title
Jhonny Depp ने पूर्व पत्नी पर लगाया आरोप, कहा "हिंसा करना उनकी ज़रूरत थी"
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 जॉनी डेप
Date updated
Date published