डीएनए हिंदी: देश की दिग्गज कंपनी Paytm का आईपीओ फ्लॉप रहा है और उसके निवेशकों को एक बड़ा घाटा भी देखने को मिला है लेकिन पिछले कुछ वर्षों में डिजिटल भुगतान के जरिए कंपनी ने बिजनेस में जबरदस्त इज़ाफ़ा किया है. छोटे व्यापारियों से लेकर आम आदमी तक पेटीएम की सेवाओं का लाभ उठाते रहे हैं. पेटीएम को ऋण कारोबार में जबरदस्त फायदा देखने को मिला है.

Paytm ने दी जानकारी 

खबरों के मुताबिक पेटीएम के ऋण कारोबार के तहत वितरित किए गए ऋणों की संख्या अप्रैल, 2022 के दौरान 449 प्रतिशत बढ़ गई है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक इससे कंपनी का वार्षिक आय का अनुमान 20,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. Paytm ने अपने व्यापार को लेकर रविवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी. कंपनी के कारोबार में सख्या के आधार पर वृद्धि जारी है.

बढ़ सकता है ऋण कारोबार

जानकारी के मुताबिक Patym को ऋण कारोबार में मिली कामयाबी आने वाले समय में और बढ़ सकती है. कंपनी ने कहा कि हमारे मंच के जरिए वितरित किए गए ऋणों की संख्या अप्रैल, 2022 में सालाना आधार पर 449 प्रतिशत बढ़कर 26 लाख हो गई. वहीं वितरित ऋणों का मूल्य सालाना आधार पर 749 प्रतिशत बढ़कर 1,657 करोड़ रुपये का हो गया. इस हिसाब से ऋण देने के कारोबार का वार्षिक आय अनुमान 20,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और अभी इसके और बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Chief Minister कैसे बदल दिए जाते हैं? जानिए क्या हैं मुख्यमंत्री चुनने, बनाने और हटाने के नियम

इसके अलावा कंपनी के कुल व्यापारी भुगतान या जीएमवी में 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है, जो कुल मिलाकर 0.95 लाख करोड़ रुपये और सालाना आधार पर 102 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. वहीं पेटीएम से मासिक लेन-देन करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या 7.35 करोड़ पर पहुंच गई है.

CM Yogi Adityanath Dinner Meeting: योगी की डिनर पार्टी में महाजुटान, 2024 चुनावों की तैयारी!

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Paytm earned tremendous profit from loan business, informed the stock market
Short Title
Paytm को ऋण कारोबार में लगातार हो रहा है फायदा
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Elon Musk's troubles escalated! Twitter's legal team sent legal notice
Date updated
Date published
Home Title

Paytm ने लोन बिजनेस से कमाया जबरदस्त मुनाफा, शेयर बाजार को दी जानकारी